
नई दिल्ली। महाराष्ट्र पुलिस कॉंस्टेबल ने आला अधिकारियों को पत्र लिखकर अपना सेक्स चेंज करने की इजाजत मांगी है। अपने पत्र में उसने बताया है कि उसे महिला कॉन्स्टेबल के रूप में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं महिला पुलिस कर्मी की इस अर्जी ने पुलिस अधिकारियों को दुविधा में डाल दिया है।
इस बीमारी से है पीड़ित
दरअसल, 27 वर्षीय ललिता साल्वी महाराष्ट्र पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात है। ललिता ने अपने अफसरों और स्टेट डेप्युटी जनरल सतीश माथुर को पत्र लिखकर सेक्स चेंज सर्जरी की मंजूरी मांगी है। पत्र में ललिता ने लिखा है कि वह नौकरी में बने रहना चाहती हैं। दूसरी ओर जहां सेक्स चेंज जैसा फैसला काफी व्यक्तिगत माना जाता है, वहीं महिला के पुलिस सेवा से जुड़े होने के कारण इसने विभाग के सामने दुविधा पैदा कर दी है। ललिता का कहना है कि उसे महिला के रूप में रहने में दिक्कत हो रही है। बता दें कि ललिता ने 2009 में महाराष्ट्र पुलिस सेवा ज्वाइन की थी। मजालगांव में तैनात इस महिला सिपाही ने अधिकारियों को बताया वह जेंडर आइडेंटिटी डिसऑर्डर से ग्रसित है और इस लिए सैक्स चेंज कराना चाहती हैं। ललिता ने विभाग को पत्र लिखकर यह अनुमति दो माह पहले मांगी थी।
शरीर में पुरुषों जैसे बदलाव
वहीं दूसरी ओर पुलिस के आला अधिकारी का कहना है कि उनके सामने इस तरह का पहला मामला आया है। यही कारण है कि विभाग के लोग इस बात को लेकर काफी दुविधा में हैं कि सर्जरी कराने के बाद में क्या वहीं नौकरी में बनीं रह सकेंगी। उधर, ललिता के साथ तैनात एक अन्य पुलिस कर्मी ने बताया कि वह पिछले चार सालों से लगातार विभाग को इस बारे में पत्र लिखकर अपनी समस्या बता रही है। पुलिस कर्मी ने बताया कि ललिता ने पिछले कुछ सालों में अपने शरीर में कुछ ऐसे बदलाव महसूस किए हैं, जो पुरुषों के जैसे हैं।
Published on:
17 Nov 2017 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
