राव ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से 2 लोगों का संबंध विदेशों से भी है। जांच से पता चला है कि ड्रग्स की सप्लाई नीदरलैंड, कोलंबिया, पुर्तगाल, नाइजीरिया जैसे देशों से हो रही है। हमने कुछ ऐसे लोगों की पहचान भी की है जो ड्रग व्यापार से जुड़े हुए हैं। राव ने कहा कि हमारा मकसद उन सभी रास्तों को बंद करना है जहां से ड्रग की सप्लाई होती है। इसके अलावा हम ड्रग, अवैध शराब, हुक्का, जुआ, छेड़छाड़, मिलावटी, नकली उत्पादों और सामाजिक विकार जैसी चीजों के व्यापार को बंद करना चाहते हैं।