नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) के भारत दौरे से पहले उनके स्वागत में सारी तैयारियां लगभग अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। अहमदाबाद और आगरा में उनके कार्यक्रम से पहले दोनों शहरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। उन क्षेत्रों में विशेष रूप से सौंदर्यीकरण किया गया है जहां ट्रम्प के जाने की उम्मीद है। कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए क्षेत्रों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ( US President Donald Trump ) के स्वागत के लिए हर कोने पर होर्डिंग्स, पेंटिंग लगाई गई हैं।