23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर में शूटिंग करने की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन पर केस दर्ज

रवीना टंडन के खिलाफ भुवनेश्वर के लिंगराजा मंदिर प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराई है।

2 min read
Google source verification
Raveena Tondon

Raveena Tondon

भुवनेश्वर: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन पर भुवनेश्वर में एक केस दर्ज हो गया है। दरअसल, एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान रवीना टंडन पर ये केस दर्ज हुआ है। भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर प्रशासन ने रवीना टंडन के खिलाफ ये केस दर्ज कराया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने मंदिर परिसर में शूटिंग की है, जो कि एक 'नो कैमरा जोन' परिसर था।

रवीना टंडन ने तोड़े मंदिर के नियम
आपको बता दें कि लिंगराज मंदिर भुवनेश्वर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में कैमरा या मोबाइल फोन ले जाना वर्जित है। रवीना टंडन पर आरोप लगा है कि उन्होंने न सिर्फ इस नियम को तोड़ा है बल्कि तार-तार किया है, क्योंकि उन्होंने मंदिर परिसर में शूटिंग तो की है, साथ ही उन्होंने कई तस्वीरें भी खिंचवाईं।

रवीना ने सफाई में कहा- मुझे जानकारी नहीं थी
वहीं इस मामले में रवीना टंडन अपना बचाव करती हुई नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि उन्हें मंदिर परिसर में मोबाइल बैन की कोई जानकारी नहीं थी। रवीना ने सफाई देते हुए कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि वो कौन लोग हैं जिन्होंने मेरी तस्वीरें खींचीं। मेरे आसपास कई लोग थे जिनके पास मोबाइल फोन थे, वो सभी मेरे साथ सेल्फी क्लिक करवा रहे थे। एक ने मुझसे फिटनेस और ब्यूटी टिप्स के बारे में पूछा। जब मैं सवालों के जवाब दे रही थी तब उसने मुझे शूट कर लिया।' रवीना ने कहा कि उन्हें मंदिर में फोन बैन की कोई जानकारी नहीं थी और अधिकारियों ने उन लोगों को क्यों नहीं रोका।'

वीडियो वायरल की वजह से रवीना आईं मुसीबत में
रवीना टंडन के इस विज्ञापन शूट की जानकारी तब लगी जब उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। लिंगराजा मंदिर में एक एड की शूटिंग के दौरान रवीना की एक क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जो वायरल हो गई। वायरल क्लिप में दिख रहा है कि मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में ब्यूटी टिप्स दे रही हैं। सदियों पुराने मंदिर के कथित सेवकों ने कहा कि ये सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन का मामला है। इस घटना ने भक्तों की भावनाओं को भी चोट पहुंचाई है।

केवल मंदिर के सेवक फोन ले जाते हैं अंदर
वहीं इस मामले में मंदिर के ब्राह्मण निजोग सेक्रेटरी बिरांची नारायण पति ने कहा, 'शूटिंग मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में की गई। इतना ही नहीं, उनके आने की खबर मंदिर के अधिकारियों को भी नहीं दी गई। इस मामले में हम संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।' लिंगाराज मंदिर प्रशासन के प्रबंधन प्रभारी, राजीव लोचन परिदा ने भी कहा कि मंदिर के अंदर फोन ले जाने की इजाजत केवल सेवकों को है।