script

कोलकाता: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगी भीषण आग, सभी मरीज सुरक्षित

locationनई दिल्लीPublished: Oct 03, 2018 09:43:27 am

Submitted by:

Saif Ur Rehman

अस्पताल के फार्मेसी स्टोर में आग लगी।

Fire

कोलकाता: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची

कोलकाता। कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भीषण आग की लग गई। अस्पताल के फार्मेसी स्टोर में आग लगी । मौके पर फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आग की सूचना मिलते ही अस्‍पताल में मौजूद 250 मरीज़ों को बाहर निकाल लिया गया।
https://twitter.com/hashtag/Visuals?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सभी मरीज सुरक्षित
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, अस्पताल के फार्मेसी स्टोर में सुबह करीब आठ बजे आग लगी। जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। आग के कारण निकला धुआं पूरे अस्पताल में भर गया। कहा जा रहा है कि अस्पताल की इमारत से कुछ मरीजों ने कूदकर अपनी जान बनाई। स्थानीय मीडिया फुटेज में दिख रहा है कि कुछ मरीज सेलाइन ड्रिप के साथ अस्पताल से बाहर आ रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी नजर आए जो अपने की मदद का इंतजार करते रहे। अस्पताल से निकाले गए कई मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अस्पताल में सभी मरीज सुरक्षित हैं। किसे के हताहत होने की खबर है। मौके पर दस दमकल की गाड़ियां हैं, जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं। बचाव अभियान भी चल रहा है। जरूरतमंदों की सहायता कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है। अभी ये पता नहीं चला है कि आग कैसे लगी। वैसे अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में अभीतक किसी की जान जाने की खबर नहीं हैं। गौरतलब है कि 16 सितंबर को कोलकाता के भीड़भाड़ वाले बागड़ी मार्केट में करीब 1000 दुकानों वाली एक बहुमंजिला इमारत में भयंकर आग गई थी।
चौधरी चरण सिंह की समाधि पर फूल चढ़ाकर अन्नदाताओं का आंदोलन खत्म, टिकैत बोले- किसान विरोधी है सरकार

https://twitter.com/hashtag/Visuals?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज में शुमार

बता दें कि कोलकात मेडिकल कॉलेज कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के नाम से भी जाना जाता है। ये शहर का सबसे पुराने अस्पतालों में से एक है। 1948 में इस कॉलेज की स्थापना हुई थी। ये मेडिकल कॉलेज कलकत्ता यूनिवर्सिटी और प्रेसिडेंसी कॉलेज के आगे ही है।

ट्रेंडिंग वीडियो