सभी मरीज सुरक्षित#Visuals: Firefighting operation underway at Kolkata medical college and Hospital #Kolkata pic.twitter.com/hfU2Ggp0r2
— ANI (@ANI) October 3, 2018
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, अस्पताल के फार्मेसी स्टोर में सुबह करीब आठ बजे आग लगी। जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। आग के कारण निकला धुआं पूरे अस्पताल में भर गया। कहा जा रहा है कि अस्पताल की इमारत से कुछ मरीजों ने कूदकर अपनी जान बनाई। स्थानीय मीडिया फुटेज में दिख रहा है कि कुछ मरीज सेलाइन ड्रिप के साथ अस्पताल से बाहर आ रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी नजर आए जो अपने की मदद का इंतजार करते रहे। अस्पताल से निकाले गए कई मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अस्पताल में सभी मरीज सुरक्षित हैं। किसे के हताहत होने की खबर है। मौके पर दस दमकल की गाड़ियां हैं, जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं। बचाव अभियान भी चल रहा है। जरूरतमंदों की सहायता कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है। अभी ये पता नहीं चला है कि आग कैसे लगी। वैसे अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में अभीतक किसी की जान जाने की खबर नहीं हैं। गौरतलब है कि 16 सितंबर को कोलकाता के भीड़भाड़ वाले बागड़ी मार्केट में करीब 1000 दुकानों वाली एक बहुमंजिला इमारत में भयंकर आग गई थी।
सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज में शुमार#Visuals: Fire breaks out in the pharmacy department of Kolkata Medical College and Hospital. 10 fire engines and Kolkata police rushed to the spot. All the patients are safe. #Kolkata pic.twitter.com/IX7ENRRpUu
— ANI (@ANI) October 3, 2018