
दिल्ली: शास्त्री भवन में लगी आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
नई दिल्ली। बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है। एक बार फिर शास्त्री भवन में अचानक आग लग गई। बिल्डिंग में आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया है। वहीं, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड चार से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर शास्त्री भवन के डी विंग में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर लोगों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार जारी है।
पहले भी लग चुकी है आग
अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह आग कैसे लगी। फिलहाल, इस घटना को लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है। घटना की छानबीन शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि 30 अप्रैल, 2019 को भी मध्य दिल्ली स्थित शास्त्री भवन बिल्डिंग में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इस अग्निकांड पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज भी कसा था।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा था तंज
राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी जी फाइलों के जलने से आप बचेंगे नहीं। आपके जजमेंट का दिन करीब आ रहा है। यहां आपको बता दें कि इस भवन में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के दफ्तर हैं।
Published on:
10 Jun 2019 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
