
सूरत के रिंगरोड 451 मार्केट के पास गली में पार्सल गोदाम में गुरुवार रात साढ़े आठ बजे अचानक आग लग गई।

स्थानीय लोगों ने गोदाम से धुंआ निकलता देख घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी।

मानदरवाजा फायर स्टेशन से फायर फाइटर व टैंकर तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। दमकल जवानों ने आग को कुछ देर में ही काबू में कर लिया।

आग लगने का कोई कारण सामने नहीं आया है। हादसे के कारण मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग को काबू में कर लिया गया है।

आग से पार्सल के गोदाम में कुछ पार्सल गांठों को नुकसान हुआ है। नजदीक में ही अन्य पार्सल के ढेर भी थे।