
Fire Broke Out
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सोमवार को भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, सिलीगुड़ी के सेवक रोड पर इंडस्ट्रियल एरिया में एक फोम के गोदाम में ये आग लगी। आग लगने की घटना दोपहर की है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।
दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
आग लगने की घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सिक्किम जाने वाले रास्ते पर भारी जाम
आग की इस घटना की वजह से सिलीगुड़ी से सिक्किम जाने वाले रास्ते पर भारी जाम की समस्या खड़ी हो गई है। आग की भयावहता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी से काम नहीं चला तो दूसरी को मंगवाया गया। फिर तीसरी गाड़ी भी आई। तीनों ने मिलकर आग बुझाई। आग की लपटें काफी ऊंचाई तक जाने की वजह से दूर के लोग भी उस और दौड़े चले आए। इस कारण वहां सैकड़ों लोग जमा हो गए।
रविवार को भी लगी थी आग
आपको बता दें कि रविवार को ही शहर के व्यस्ततम विधान मार्केट की तुलापट्टी में आग लगने से कपड़े की पांच दुकानें खाक हो गई थीं। इसमें करोड़ों रुपये की क्षति हुई थी।
Published on:
03 Dec 2018 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
