अहमदाबाद। सोमवार को श्रीजी टावर के टायर गोदाम में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि 500 लोगों को अभी तक रेस्क्यू किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘अहमदाबाद में हिमालय मॉल के पास स्थित श्रीजी टॉवर में स्थित टायर गोदाम में आग लग गई। यह रेजिडेंशल तथा कमर्शल बिल्डिंग है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए थे। अब आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।’