
कोलकाता मेट्रो में लगी आग, धुएं के कारण एक दर्जन यात्री हुए बीमार, राहत-बचाव कार्य जारी
नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलाकाता से आ रही है। कोलकाता मेट्रो में अचानक आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई। वहीं, धुएं के कारण दर्जनभर यात्री बीमार पड़ गए हैं जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
दो मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रेन में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम कोलकाता मेट्रो में अचानक आग लग गई। यह घटना शहर के बीचोबीच रबींद्र सदन और मैदान स्टेशनों के बीच घटी। बताया जा रहा है कि अचानक चलती ट्रेन में आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं, बिना देरी किए मेट्रो के कर्मचारी एक्टिव हो गए और पानी का इस्तेमाल करते हुए आग को बुझाया।
धुएं के कारण कई यात्री हुए बीमार
इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं, जबकि कई यात्री धुएं के कारण बीमार पड़ गए। सभी को हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है। वहीं, बचे हुए यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पश्चिम बंगाल फायर सर्विस और कोलकाता पुलिस आपदा प्रबंधन समूह के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल, राहत और बचाव का कार्य जारी है। हालांकि, इस घटना को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है और ना ही यह जानकारी दी गई है कि यह आग कैसे लगी। घटना की छानबीन भी शुरू हो गई है।
Updated on:
27 Dec 2018 07:17 pm
Published on:
27 Dec 2018 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
