कोच्चि। भारतीय नौसेना की महिला पायलटों का पहला बैच तैयार हो गया है। गुुरवार को कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) के डोर्नियर विमान में समुद्री मिशन के लिए इस बैच के पायलटों ने काम करना शुरू कर दिया। यह तीन महिला पायलट, कुल छह पायलट का हिस्सा थीं, जिन्होंने 27वीं डॉर्नियर ऑपरेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग (डीओएफटी) कोर्स में प्रशिक्षण लिया।