14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब इंडियन आर्मी में पहली बार विदेशी नहीं देसी कुत्ते भी होंगे शामिल

देसी नस्ल के कुत्तों की खासियत होती है उनकी फुर्ती, वो काफी तेज दौड़ते हैं और हमेशा एक्टिव रहते हैं।

2 min read
Google source verification
desi dog

नई दिल्ली: अभी तक भारतीय सेना में आपने विदेशी नस्ल कुत्ते देखे होंगे, जिन्हें खास ट्रेनिंग देकर सेना में शामिल किया जाता है। लेकिन काफी लंबे समय के बाद अब इंडियन आर्मी देसी कुत्तों को भी अपने दस्ते में शामिल करने जा रही है। अभी तक आर्मी में विदेशी नस्ल के कुत्तों जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर, ग्रेटि स्विर माउंटेन कुत्तों का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब इनकी जगह देसी कुत्तों को सेना में शामिल किया जाएगा।

मेरठ में शुरू हो चुकी है ट्रेनिंग
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मेरठ स्थित सेना के रीमाउंट एंड वेटेनरी कोर्प्स सेंटर ने तो इसको लेकर प्रक्रिया भी पूरी कर ली है और यहां 6 देसी कुत्तों को ट्रेनिंग देने का काम भी शुरू हो गया है। ये देसी कुत्ते मुधोल हाउंड्स नस्ल के हैं और उन्हे जल्द ही सेना इस वर्ष के अंत तक अपने दस्ते में शामिल करे लेगी, जिनका इस्तेमाल जम्मू कश्मीर में तैनात सेना करेगी।

कर्नाटक से लाए गए हैं कुत्ते
बताया जा रहा है कि इन कुत्तों को कर्नाटक से लाया गया है और इन देसी कुत्तों को आरवीसी सेंटर पिछले साल भेजा था। इन सभी कुत्तों को कर्नाटक से ट्रेनिंग के लिए मेरठ भेजा गया था, जिसके बाद से इनकी ट्रेनिंग चल रही थी। आरवीसी सेंटर में तैनात सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यह अपने आप में एक अच्छा कदम है क्योंकि हमे इस बात की पहले से कोई जानकारी नहीं थी कि इन देसी कुत्तों को कैसे ट्रेन किया जाए। शुरुआत में कुत्तों को अस्पताल के एक अलग कमरे में रखा गया ताकि इनकी जांच की जा सके कि इन्हे कोई बीमारी तो नहीं है। इसके बाद इनकी शुरुआती ट्रेनिंग शुरू की गई ताकि ये निर्देशों का पालन कर सके।

कुछ ऐसी हुई है इन कुत्तों की ट्रेनिंग
इस ट्रेनिंग के बाद इनका टीकाकरण किया गया और खास ट्रेनिंग दी गई है। इन देसी कुत्तों की ट्रेनिंग का खास हिस्सा यह है कि उन्हें ट्रेनर के साथ बेहतर कनेक्ट करने की ट्रेनिंग दी गई है, ताकि उनके व्यवहार को समझा जा सके। वहीं जब आरवीसी में तैनात अधिकारी से यह पूछा गया कि क्या और भी अलग नस्ल के देसी कुत्तों को इसमे शामिल किया जाएगा तो उन्होंने बताया कि अभी इस बात का फैसला नहीं लिया गया है क्योंकि इन कुत्तों को शामिल करने से पहले काफी वैज्ञानिक शोध किया गया है। ऐसे में यह फैसला अचानक से नहीं लिया जा सकता है।

देसी नस्ल के कुत्तों की खासियत
आपको बता दें कि मुढोल हाउंड जानी पहचानी देसी कुत्ते की नस्ल है, वह काफी तेजी से दौड़ सकता है और हर वक्त एक्टिव रहता है। हालांकि अभी यह पहला परीक्षण है, लिहाजा अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि देसी कुत्तों को सेना में आगे शामिल किया जाएगा या नहीं। यह आने वाले समय पर निर्भर करेगा कि इन कुत्तों के साथ सेना का कैसा अनुभव रहता है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग