
नई दिल्ली। आजकल टैटूओ का अपना ही फैशन है। हर युवक या युवती को आलकल इस फैशन को फॉलो करते हुए देखा जाता है जिसके चलते हर कहीं आपको टैटू पार्लर भी देखने को मिल जाएंगे। लोग अपनी पसंद के अनुसार अपने शरीर में टैटू बनवाते हैं। हाथ,पैर,कलाई,पीठ हर जगह ही लोग टैटू बनवाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी आंख के अंदर टैटू बनवाने के बारे में सोचें है? सुनने में ही ये बहुत अजीब सा लगता है लेकिन टैटू की दीवानगी लोगों के सिर पर कुछ इस कदर चढ़ा हुआ है कि लोग किसी भी हद तक गुजरने को तैयार है।
आंखों में टैटू बनवाने की बात पहले केवल विदेशों तक ही सीमित था लेकिन अब हमारा देश भी कहां पीछे रहने वाला? हाल ही में दिल्ली के एक शख्स ने अपनी आंखो के अंदर टैटू बनवाकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल रहा। यह बंदा दिल्ली का रहने वाला है और पेशे से एक टैटू आर्टिस्ट है। 28 साल के इस युवक ने अपने हाथ, पैर,सिर पर टैटू बनवाने के साथ ही अब अपने आंखों के अंदर भी टैटू बनाकर सुर्खियों में है। करन सिंह नाम के इस युवक से इस बारे में पूछने पर उसका कहना है कि वो कुछ ऐसा करना चाहता था जिससे कि लोगों के बीच वो अपना नाम बना सकें। इसी के चलते उसने ऐसा कर डाला। हालांकि ऐसा करना किसी जोखिम से कम नहीं था क्योंकि थोड़ी सी चूक जिंदगी भर के लिए उसकी आंखों की रोशनी छीन सकती थी। लेकिन उसके अंदर जुनून कुछ इस हद तक था कि उसे किसी भी डर का सामना करने में कोई कठिनाई नहीं हुई।
अभी हाल ही में एक कनेडियन मॉडल को ऐसा करते हुए देखा गया। आंखो के अंदर टैटू बनवाने से इस मॉडल की आंखों की रोशनी तक जाने की नौबत आ गई। इस मॉडल का अभी लोगों को यही सुझाव है कि कोई ऐसा भूलकर भी न करें क्योंकि आंखों मे टैटू बनवाने के दौरान कई रंगो की स्याही को सूई के जरिए इंजेक्ट किया जाता है जिससे आप अंधे तक हो सकते हैं।
Updated on:
29 Dec 2017 11:23 am
Published on:
29 Dec 2017 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
