11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2000 का नोट देख लिया, अब देखिए 20, 100 और 150 के नए सिक्के

2000का नया नोट तो सभी देख चुके हैं और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है, हम आपको दिखाने जा रहे हैं 20, 100 और 150 के नए सिक्के, सोशल मीडिया पर इन नए सिक्कों की फस्र्ट लुक वायरल हो रहा है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

siddharth tripathi

Nov 13, 2016

new 20 rs indian Coins

new 20 rs indian Coins

नई दिल्ली। 2000 का नया नोट तो सभी देख चुके हैं और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। हम आपको दिखाने जा रहे हैं 20, 100 और 150 के नए सिक्के। सोशल मीडिया पर इन नए सिक्कों की फस्र्ट लुक वायरल हो रहा है। ये देखने में बहुत अच्छे लग रहे हैं और बहुत जल्द इनके भी बाजार में आने की बात कही जा रही है। रिजर्व बैंक इन्हें जारी करने की तैयारी में जुटा है।

2000 के नोट की तरह इनका लुक भी बिल्कुल नया है। ये अत्यधिक पॉलिश किये हुए सिक्के हैं। इन सिक्कों का रंग भी अलग अलग है। 20 का सिक्का सुस्त चांदी जैसा, 100 का सिक्का चमकदार चांदी जैसा तथा 150 का सिक्का चमकदार सुनहरे रंग का है।

वहीं, 2000 और 500 के नए नोट के बारे में कहा जा रहा है कि यह बेहद सुरक्षित हैं। इन्हें कॉपी किया जाना बेहद मुश्किल हैं। इन्हें कॉपी करना इतना नामुमकिन की पाकिस्तान भी इनकी कॉपी नहीं कर सकता है।

500 रुपए के नए नोट के पीछे लालकिला बना है, वहीं 2000 रुपए के नए नोट के पीछे मंगलयान को दर्शाया गया है। 500 रुपए के नए नोट के पीछे एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान की तस्वीर छपी होगी। जिसमें महात्मा गांधी के चश्मे की पिक्चर लगी होगी। ठीक इसी प्रकार से 2000 रुपए के नोट में होगा।

2000 रुपए के नए नोट में 2 अंक हिंदी के अंक में लिखा होगा। 500 रुपए के नए नोट में 5 अंक हिंदी के अंक में लिखा होगा। 2000 रुपए के नए नोट में आगे की तरफ रिजर्व बैंक का वचन लिखा होगा और अशोक स्तंभ बना होगा। इन नए नोटों की सीरीज को महात्मा गांधी बैंक नोट नाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग