20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कठुआ गैंगरेप केस पर केंद्रीय मंत्री वी के सिंह का छलका दर्द, कहा- हम इंसान के रूप में नाकाम रहे

गौरतलब है कि कठुआ गैंगरेप पर केंद्र सरकार की ओर से पहली बार बयान आया है। केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने कहा कि इंसाफ ज़रूर मिलेगा...'

2 min read
Google source verification
kathua gangrape case

नई दिल्ली: कठुआ गैंगरेप केस पर मोदी सरकार के मंत्री का दर्द छलका है। केंद्रीय मंत्री वी के सिंह पहले मंत्री हैं जिन्होंने कठुआ में मासूम के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के मामले पर प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री वी के सिंह इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए कहा कि आसिफा के लिए हम इंसान के रूप में नाकाम रहे, लेकिन उसे इंसाफ ज़रूर मिलेगा...'

दोषियों को मिलनी चाहिए सख्त सजा

वीके सिंह ने ट्वीट में लिखा हैं ‘इंसान और जानवर में फर्क होना चाहिए और ये है भी, लेकिन आठ साल की बच्ची के साथ जो हुआ है उससे लगता है कि इंसान होना एक गाली है। जानवर इससे कहीं अच्छे हैं। शायद ही कोई होगा जो इस घटना से भावुक ना हुआ हो।’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘भावनाओं को अलग रखकर कहना चाहता हूं कि अपराधियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि उनका उदाहरण आने वाली पीढ़ी भी रख सके। एक और चीज। जो धर्म की आड़ में अपराधियों को शरण देना चाहते हैं, उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि वो भी अपराधियों की ही श्रेणी में ही गिने जाएंगे। आपका समर्थन दर्शाता है कि समय आने पर आप भी ऐसे ही अपराध करने में सक्षम है। खुद ही फैसला करें कि आप किनके प्रतिनिधि बनना चाहते हैं। अपने धर्म और देश के नाम पर ऐसा कलंक ना पोते जिसके हम ना चाहते हुए भी भागीदार बने।’

केंद्रीय मंत्री ने सीबीआई जांच की मांग की थी

ट्वीट में आगे लिखा गया, ‘दो मिनट उस परिवार के बारे में भी सोचो जिसकी आठ साल की मासूम बेटी उनसे इस नृंशसता के साथ छीन ली गई। कम से कम मैं चाहता हूं कानून अपना काम ? करे और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दे।’ इससे पहले इस जघन्य कांड पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पिछले महीने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी और कहा था कि जिन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग