12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस को लेकर आपके मन में उठ रहे हैं ये पांच कॉमन सवाल, तो ये रहा उसका सही जवाब

Coronavirus को लेकर दुनियभार में हड़कंप खतरनाक वायरस से 3100 से ज्यादा लोगों की मौत यहां जाने कोरोना वायरस से संबंधित पांच कॉमन सवालों के जवाब

2 min read
Google source verification
coronavirus

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का 'आतंक' में जारी है। चीन ( China ) से फैला यह वायरस तकरीबन 85 देशों में पहुंच चुका है। आलम ये है कि इस वायरस से अब तक 3100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब एक लाख लोग अब भी प्रभावित हैं। वहीं, भारत में भी इस वायरस ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। अब तक 29 लोगों में इस वायरस की पुष्टि की जा चुकी है। इस वायरस को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। जैसे कि कैसे यह वायरस लोगों में फैलता है, क्या करने से इस वायरस से बचा जा सकता है? क्या खाएं, क्या न खाएं, कहां जाएं, कहा न जाएं, आदि ऐसे कई सवाल हैं जो मन में लगातार उठ रहे हैं, तो ऐसे में हम आपको कोरोना वायरस से संबंधित पांच ऐसे कॉमन सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं। जिसके बारे में जानना सबको जरूरी है ताकि इस वायरस को लेकर आपके मन में जो कौतुहल चल रहा है वह शांत हो सके।

पहला सवाल- यह वायरस लोगों में कैसे फैलता है?

जवाब- सबसे पहले आपको बता दें कि कोरोना वायरस जानवरों से होते हुए इंसानों तक पहुंचा है। कोरोना वायरस पहले ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ में मिलता था। लेकिन, अब यह वायरस इंसानों में भी फैलने लगा है। कोरोना वायरस पीड़िता इंसानों के संपर्क में आने से फैलता है। कोरोना वायरस से पीड़िता शख्स अगर बात करता है या उसके मुंह से थूक निकलता है तो कोरोना वायरस का खतरा बढ़ सकता है। इतना ही नहीं पीड़ित शख्स के थूक के ड्रापलेट भी अगर सामने वाले तक पहुंचता है तो वायरस का खतरा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं अगर बीमार व्यक्ति का थूक चीज किसी चीज पर गिरता है और आप उसके संपर्क में आते हैं तो वायरस फैलने का खतरा है। इसलिए, साफ-सफाई और हाथ हमेशा अच्छे से धोते रहें। इसके अलावा पीडि़ता व्यक्ति छींकता भी है तो यह वायरस सामने वाले में जा सकता है।

दूसरा सवाल- वायरस फैलने से पहले मास्क लगाना है जरूरी?

जवाब- आमतौर पर मास्क लगाना जरूरी नहीं है। लेकिन, अगर आप कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में हैं तो मास्क जरूर लगाएं। वहीं, जिन लोगों को बुखार है, कफ या सांस लेने में दिक्कत है तो उसे तुरंत मास्क दें और डॉक्टर से संपर्क करें। इसके अलावा एक और चीज का ध्यान जरूर रखें कि मास्क का कैसे इस्तेमाल करते हैं। मास्क को कभी भी सामने से न छूएं। मास्क को फीते के सहारे पहने और निकालें। अगर सामने से मास्क को टच करते हैं तो हाथ तुरंत धो लें।

तीसरा सवाल- चाइनीज फूड खाएं या न खाएं?

जवाब- अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। नूडल्स, मोमोज खाने से कोरोना वायरस नहीं फैलता है। इसलिए, मन में यह भ्रम न पालें कि चाइनीज फूड खाने से कोरोना वायरस फैलता है? अगर ऐसी जानकारी मिलती है तो यह मजह अफवाह है और कुछ नहीं?

चौथा सवाल- क्या पालतू जानवरों से फैलता है कोरोना?

जवाब- अभी तक ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया है। अगर आप कुत्ते-बिल्ली पाले हुए हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बस यह ध्यान जरूर रखें कि जब भी उनके संपर्क में आए तो उसके बाद हाथ अच्छी तरह से धो लें।

पांचवां सवाल- क्या खांसी और छींक से भी यह वायरस फैलता है?

जवाब- आमतौर पर ऐसा नहीं है। हालांकि, अगर किसी को ज्यादा दिन से खांसी या छींक है या फिर अचानक अभी खांसी-छींक शुरू है तो बिना देरी किए डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग