29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पद संभालते ही आलोक वर्मा ने पांच अधिकारियों के किए ट्रांसफर, राकेश अस्थाना केस की करेंगे जांच

बता दें कि वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच तकरार शुरु होने के बाद सरकार ने दोनों को छुट्टी पर भेज दिया था और उनके सारे अधिकार ले लिए थे।

2 min read
Google source verification
cbi chief

पद संभालते ही आलोक वर्मा ने पांच अधिकारियों के किए ट्रांसफर, राकेश अस्थाना केस की करेंगे जांच

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोबारा पद संभालते ही सीबीई के डायरेक्टर आलोक वर्मा आक्रामक तेवर में हैं। पुराने तबादले के आदेश को रद्द करते हुए उन्होंने आज पांच अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया है। डिप्टी डायरेक्टर राकेश अस्थाना केस में जांच अधिकारियों को तबादले कर दिए। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, वर्मा ने पांच अधिकारियों के तबादले किए, इनमें जेडी अजय भटनागर, डीआईजी एमके सिन्हा, डीआईजी तरुण गौबा, जेडी मुरुगेसन और एडी एके शर्मा के नाम हैं। अब ये राकेश अस्थाना केस की निगरानी की जांच करेंगे।

ढाई महीने से छुट्टी पर थे वर्मा

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने ढ़ाई महीने से ज्‍यादा समय तक विभागीय कामकाज से दूर रहने के बाद कार्यभार संभालने के ठीक एक दिन बाद पूर्व के सभी तबादले रद्द कर दिए हैं। मोदी सरकार द्वारा छुट्टी पर भेजने के बाद तत्कालीन अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव ने बड़े पैमाने पर तबादले किए थे। वर्मा ने नए सिरे से कामकाज शुरू करते ही उन्‍हें रद्द करने का आदेश जारी कर दिया।

रिश्वतकांड का मामला

बता दें कि वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच तकरार शुरु होने के बाद सरकार ने दोनों को छुट्टी पर भेज दिया था और उनके सारे अधिकार ले लिए थे। सरकार के इन आदेशों के बाद वर्मा सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। उन्‍होंने एक याचिका के जरिए सरकार के आदेश को निरस्‍त करने की मांग की थी। शीर्ष अदालत ने जांच रिपोर्ट आने के बाद अपने निर्णय में उन्‍हें फिर से पद पर बहाल कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने अदालत ने मंगलवार को वर्मा को कुछ शर्तों के साथ सीबीआई निदेशक पद पर बहाल किया था। इस आदेश में केंद्र और सीवीसी को झटका देते हुए वर्मा से शक्तियां वापस लेने तथा उन्हें छुट्टी पर भेजने के उनके फैसले को निरस्त किया गया था। अदालत ने बहाली के साथ-साथ कहा था कि सीबीआई निदेशक का चयन करने वाली उच्च अधिकार प्राप्त समिति इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर विचार कर सकती है क्योंकि सीवीसी उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है।

Story Loader