
Railways will take four-hour traffic block, trains diverted
नई दिल्ली। चक्रवात निवार की वजह से आम लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। आम लोगों को पहले ही घर से बाहर निकलने की मना किया गया है। वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत की ओर जाने वाली पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दक्षिणी रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह पांच ट्रेनें 28 नवंबर तक रद्द रहेंगी। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर 28 नवंबर तक कितनी और कौन सी ट्रेने रद्द रह सकती हैं।
दक्षिणी रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार निवार चक्रवात की वजह से कुल पांच ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।दो ट्रेनें आज के लिए, तीन कल के लिए और एक 28 नवंबर के लिए पूरी तरह से रद्द कर दी गई। दक्षिणी रेलवे के अनुसार कुल पांच ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि निवार चक्रवात के कारण अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Published on:
25 Nov 2020 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
