29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FM TADKA: Mr. Mannki के नए तेवर हैं… जो कह रहे हैं… ‘अपनी सुनो’

Mr. Mannki एक नई सोच ‘अपनी सुनो’ के साथ आए और FM TADKA के सभी 18 Stations पर, सभी को खुलकर जीने के लिए का नया मंत्र देकर मुस्कुरा रहे हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
FM TADKA a new flavour

नई दिल्‍ली। बदलाव के इस नए मंत्र के साथ, एक नई गूंज के साथ - FM TADKA छह राज्यों में फैल चुका है, जो सुबह 7 से रात 9 बजे तक आपसे अलग-अलग शो के जरिए कह रहा है ...‘अपनी सुनो’... अल-सुबह यदि आपके हाथ में है, कड़क चाय, तो FM TADKA Tune करते ही 7 से 11 आपके साथ है ‘...कड़क Morning...’ जिसमें होंगी कड़क बातें शहर के जिम्मेदार नागरिकों और अलग-अलग महकमों के अफसरों के साथ, इसलिए रोजाना सुनिये, FM TADKA पर कड़क Morning...

11 बजते ही माहौल बदलता है और ये जो नया माहौल आया है तड़का पर, इसकी महक आप तक पहुंचने में लगेगा थोड़ा-सा टाइम... दिन के पल जब आगे बढ़ते हैं, तो पता ही नहीं चलेगा कि दिन के 2 बज गए...

दिन के ठीक 2 बजते ही आपके कान में सुनाई देगा एक शब्द, ‘कैरेक्टरलेस’, यही है 2 से 5 का समय, जब आप मजा लेंगे ‘कैरेक्टरलेस’ का, एक ऐसा शो, जो है कैरेक्टर से लैस... जिसमें आप मजा लेंगे अलग-अलग कैरेक्टर्स का, जिसे सुनकर आप भी किसी कैरेक्टर से जरूर लैस हो जाएंगे...

चाय के साथ एक बार फिर चुस्की लेते हुए, जब बजेंगे 5, तो आप FM TADKA पर सुन सकेंगे, The Evening Show रात 9 बजे तक...

एक नए फ्लेवर के साथ अब FM TADKA का साथ निभा रहे हैं, Mr. Mannki, जो आपसे कहते हैं, ‘अपनी सुनो’ और साथ रहो सुबह 7 बजे से FM TADKA के...

For more details logon to www.fmtadka.com

Story Loader