20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चारा घोटाला: चौथे केस में लालू यादव को 14 साल की सजा, 60 लाख रुपए का जुर्माना

चारा घोटाले के चौथे मामले में आरजेडी प्रमुख लालू यादव को 14 साल की सजा सुनाई गई है।

2 min read
Google source verification
lalu prasad yadav

नई दिल्ली: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव को दो अलग अलग धाराओं में सात-सात साल की सजा सुनाई है। दोनों धाराओं में 14 साल की सजा का ऐलान किया गया है। साथ ही कोर्ट ने 30-30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि जुर्माना की राशि नहीं भरने पर लालू यादव एक साल और जेल में रहेंगे। फिलहाल लालू यादव रिम्स में भर्ती हैं।

इस मामले में बीते सोमवार को कोर्ट ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव समेत 19 लोगों को दोषी ठहराया था । कोर्ट ने दोषियों के खिलाफ सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 21, 22 और 23 मार्च की तिथि तय की थी। लालू यादव को जिन धाराओं के तहत दोषी ठहराया गया था, वे काफी गंभीर हैं। ऐेसे में उम्मीद है कि उन्हें बड़ी सजा मिल सकती है। लालू यादव इससे पहले चारा घोटाला के तीन अन्य मामले में भी दोषी करार दिए जा चुके हैं। इसके अलावा लालू दो अन्य मामलों में भी आरोपित हैं, जिसकी सुनवाई चल रही है।

मामले में 12 लोगों को किया गया बरी
लालू यादव रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे हैं। बता दें कि कोर्ट ने दुमका जेल से फर्जी बिल बनाकर करोड़ों रुपये की निकासी करने के मामले में आरोपी बनाये गये 31 लोगों में से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत 19 लोगों को दोषी करार दिया था। वहीं, बिहार के एक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र समेत 12 लोगों को बरी कर दिया गया था।

5 आरोपियों की सजा पर हुई बहस
शुक्रवार को 5 आरोपियों की सजा के बिंदु पर कोर्ट में बहस हुई। इसके बाद विशेष जज शिवपाल सिंह ने कहा कि वह सजा का ऐलान शनिवार (24 मार्च) को करेंगे। इससे पहले उम्मीद थी कि दुमका जेल से फर्जीवाड़ा के आधार पर तीन करोड़ रुपये से अधिक की निकासी मामले में दोषी करार दिये गए लोगों को सजा सुनाई जा सकती है।

कुछ दिनों से बीमार हैं लालू
हालांकि, लालू यादव इन दिनों बीमार हैं और उनका इलाज राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में चल रहा है। रिम्स के डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में जाने की सलाह दी है। इसकी जानकारी बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के सुप्रीटेंडेट को दे दी गई थी। इसके बाद जेल सुप्रीटेंडेट ने गुरुवार को रिम्स का दौरा किया था। जिसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि लालू यादव को दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन, अब तक इस पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग