script

सरकार ने कहा- दिशा-निर्देशों का पूरा पालन करे, ऑनलाइन गेमिंग के विज्ञापनों पर सख्ती

Published: Dec 06, 2020 11:15:42 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

Highlights.
– सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी टीवी चैनलों को दिया निर्देश
– ऑनलाइन गेमिंग और फैंटेसी स्पोट्र्स से संबंधित विज्ञापनों को दिखाने के लिए भारतीय विज्ञापन मानक परिषद के दिशा-निर्देशों का पालन हो
– विज्ञापनों में ऐसी किसी गतिविधि को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए, जो विधि या कानून द्वारा निषिद्ध हो

online_game.jpg
नई दिल्ली.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी टीवी चैनलों से कहा है कि वे ऑनलाइन गेमिंग और फैंटेसी स्पोट्र्स से संबंधित विज्ञापनों को दिखाने के लिए भारतीय विज्ञापन मानक परिषद के दिशा-निर्देशों का पालन करे।
मंत्रालय ने यह भी सलाह दी है कि इन विज्ञापनों में ऐसी किसी गतिविधि को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए, जो विधि या कानून द्वारा निषिद्ध हो और इन्हें अनिवार्य चेतावनी संदेश के साथ दिखाना चाहिए।
टीवी पर दिखाए जा रहे विज्ञापन

सरकार ने अपने परामर्श में कहा है कि मंत्रालय के संज्ञान में यह आया है कि ऑनलाइन गेमिंग, फैंटेसी स्पोट्र्स आदि पर बड़ी संख्या में विज्ञापन टेलीविजन पर दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में चिंता जताई गई थीं कि ये विज्ञापन भ्रामक प्रतीत होते हैं।
डिस्क्लेमर दिया जाए विज्ञापन में

दिशा-निर्देशों के मुताबिक ऐसे हर गेमिंग विज्ञापन के साथ यह चेतावनी दी जानी चाहिए कि गेम में वित्तीय जोखिम का तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। खुद के जोखिम पर ही खेलें। इस तरह के डिस्क्लेमर को विज्ञापन में कम से कम 20 प्रतिशत जगह दी जाए। विज्ञापन 18 वर्ष से कम उम्र के यूजर्स को पैसा जीतने के लिए ऑनलाइन गेमिंग का खेल खेलते हुए नहीं दर्शा सकते।

ट्रेंडिंग वीडियो