नई दिल्ली। कोरोना वायारस के कारण दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है। भारत में भी इस वायरस ने अपना पैर पसार लिया है। इस वायरस के कारण लोगों में भय का माहौल है। आलम ये है कि इस वायरस के कारण नागपुर के एक पार्क में सन्नाटा पसरा हुआ है। जिस पार्क में कभी लोगों की भीड़ लगी रहती थी, उसमें कोरोना के कारण इक्के-दुक्के लोग नजर आ रहे हैं।