28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा में एक दशक बाद लिंगानुपात 900 के पार

हरियाणा के लिए अच्छी खबर। 10 सालों में पहली बार दिसंबर 2015 में लड़कियों का अनुपात प्रति एक हजार लड़कों के मुकाबले 900 के पार पहुंच गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jan 17, 2016

Girls

Girls

चडीगढ़। लिंगानुपात मामले में बेहद चिंतनीय दौरे से गुजरते आ रहे हरियाणा के लिए अच्छी खबर। 10 सालों में पहली बार दिसंबर 2015 में लड़कियों का अनुपात प्रति एक हजार लड़कों के मुकाबले 900 के पार पहुंच गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने शुक्रवार को कहा, हरियाणा में लिंगानुपात में पिछले 10 सालों में पहली बार दिसंबर 2015 में बढ़ोत्तरी हुई है। अब यह संख्या प्रति एक हजार लड़कों पर 905 लड़कियों की है।

बेटियों को बचाने में सिरसा सबसे आगे
खट्टर ने इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की सफलता के लिए राज्य की बहुआयामी रणनीति को श्रेय दिया, जिसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लागू किया गया है। दिसंबर में 12 जिलों में लिंगानुपात 900 से ऊपर पहुंचा है, वहीं सिरसा इस सूची में शीर्ष पर है, जहां प्रति एक हजार लड़कों पर 999 लड़कियां हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला में लिंगानुपात 961, करनाल में 959, फतेहाबाद में 952, गुडग़ांव में 946, सोनीपत में 942, जींद में 940, रेवाड़ी में 931, मेवात में 923, भिवानी और महेंद्रगढ़ में 912 और हिसार में 906 है।

950 का लिंगानुपात हासिल करना लक्ष्य
सूची में सबसे कम अनुपात झज्जर का 794 लड़कियों का है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अगले छह महीने के अंदर 950 का लिंगानुपात हासिल करने का लक्ष्य तय किया गया है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader