
पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
नई दिल्ली। कोरोना संकट काल में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। पीएम मोदी आज प्रयागराज-वाराणसी में छह लेन चौड़ीकरण परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम वाराणसी में सोमवार को एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में देव दीपावली में भाग लेंगे। इसके साथ ही पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना के स्थल का दौरा भी करेंगे। उनकी सारनाथ जाने की भी योजना है।
टीका विकसित करने में शामिल वैज्ञानिकों से करेंगे बात
इसके अलावा पीएम मोदी कोरोना वायरस का टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। पीएमओ ने ट्विट कर जानकारी दी है कि पीएम से बात करने वालों में तीन टीमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डीज से कोरोना वैक्सीन पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वो वैक्सीन के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे।
Updated on:
30 Nov 2020 08:25 am
Published on:
30 Nov 2020 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
