11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता की ​हत्या कर बेटा पाना चाहता था सरकारी नौकरी, जानिए कैसे हुआ पर्दाफाश

पटना के मुंगेर जिले में रहने वाले पिता ओम प्रकाश के कंधे में दो गोलियां लगीं,बेटे ने दो शूटरों को दी थी हत्या की सुपारी

2 min read
Google source verification
murder

murder

पटना। पिता की सरकारी नौकरी पाने के लिए एक बेटे ने सारी हदें पार कर दीं। पुलिस के अनुसार बेटे ने नौकरी के लिए अपने पिता की हत्या करने की साजिश रच डाली। पिता की हत्या के लिए बेटे ने दो कॉन्टैक्ट किलर्स को सुपारी दे रखी थी।
पुलिस के अनुसार बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले ओम प्रकाश मंडल मंगलवार को ऑफिसर्स क्लब रोड स्थित अपने ऑफिस में थे तभी उनके कंधे में गोली मार दी गई। उन्हें तुरंत स्थानीय रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने एक शूटर 31 वर्षी रवि रंजन को गिरफ्तार किया है। रंजन को रामपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने दूसरे शूटर सुनील मंडल और ओमा प्रकाश के बेटे पवन मंडल को गिरफ्तार किया।

मासूम को दबोच कर घर में लाया, शोर मचाने पर कर दिया ऐसा कि हर कोई रह गया दंग

रिटायर होने से पहले करना चाहता था हत्या

पुलिस के अनुसार, पवन पिछले कई सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था,लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही थी। वह सरकारी नौकरी की तलाश में था। इसके लिए वह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर रहा था। उसके पिता 30 अप्रैल को रिटायर्ड होने वाले थे। इस दौरान 28 वर्षीय पवन ने साजिश रचकर उनकी नौकरी रहते हत्या करने का प्रयास किया ताकि रेलवे विभाग की ओर से उसे सहानुभूति मिलने के साथ नौकरी की पेशकश हो जाए।

बहन से थे दोस्त के अवैध संबंध, इसलिए उसे मार डाला

दो लाख रुपये की सुपारी

पुलिस ने बताया कि पवन ने साजिश रचने के बाद दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को 2 लाख रुपये में तय किया। इसके लिए उसने आधी रकम एडवांस में दे दी। दोनों शूटरों ने बताया पवन ने उन्हें पैसे देकर तुरंत उसेक पिता को मारने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि दो अन्य आरोपी विकी और जुगनू को भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। इन लोगों ने पवन और शूटर्स के बीच डील कराई थी। तीनों आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग