नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख राहिल शरीफ का डांस करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राहिल शरीफ एक बॉलीवुड के गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म का गाना बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म बचना ए हसीनों का गाना है। बता दें कि हाल ही में राहील शरीफ के बेटे की शादी पाकिस्तान के बिजनेसमैन फारूख तूर की बेटी मेहर तूर से हुई है। शादी में राहील शरीफ काफी खुश नजर आए। यही वजह रही कि वह जमकर डांसकरते भी नजर आए है। उन्होंने जिस तरह से डांस किया है, उसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि शरीफ को पाकिस्तान के किसी गाने पर डांस करना चाहिए था। एक यूजर ने कहा, ‘हां डांस अच्छा है, लेकिन कई ऐसे पाकिस्तानी गाने हैं जो बचना ऐ हसीनो से कहीं ज्यादा बेहत हैं।’ एक ने लिखा, ‘डांस इंडियन गाने पर करते हो ओर दुश्मनी भी इंडिया से दोगलापन।’
यह वीडियो भी देखें : हाथ बांधकर तैरे ये बच्चे, लोगों ने बजाई जमकर तालियां