28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदिरा गांधी @100, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ने शक्ति स्थल पहुंचकर किया याद

इलाहाबाद में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100 वीं जयंती पर मैराथन का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
indira gandhi, birth anniversary, rahul gandhi,

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 100वीं जयंती हैं। इस मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी सिलसिले में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधीशक्ति स्थल पुहंचकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। 19 नवंबर 1917 को इंदिरा गांधी का जन्म इलाहाबाद के राजनीतिक प्रभावशाली परिवार में हुआ था। इंदिरा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और कमला नेहरू की बेटी थीं। इन्दिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। 1966 से 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं और उसके बाद 1980 से लेकर 1984 तक इस पद पर बनी रहीं। इंदिरा गांधी देश की पहली रक्षामंत्री भी रह चुकी हैं।

इलाहाबाद में मैराथन
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म-शताब्दी के मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। देश के अलग अलग हिस्सों में इंदिरा गांधी की निर्णायक फैसले को कांग्रेस नेता याद कर रहे हैं। इलाहाबाद में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जयंती पर होने वाली 33वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन और क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन में 11 हजार धावकों ने हिस्सा लिया। आनंद भवन से मैराथन की शुरुआत की गई।


इंदिरा के कुछ क्रांतिकारी कदम

प्रधानमंत्री बनने के बाद इंदिरा ने कई अहम फैसले भी लिए 19 जुलाई 1969 को इंदिरा ने 14 बड़े बैंको का राष्ट्रीकरण करने का फैसला किया। साथ ही समाज के निचले तबके के लिए भूमि सुधार नीति बनाई। इंदिरा गांधी ने हरित क्रांति अपना कर देश में खाद्यान आत्मनिर्भता को बढ़ाया। नतीजा ये निकला की भारत जहां खाद्य आयत कर रहा था उसकी जगह निर्यात करना शुरू कर दिया।

गरीबी हटाओ देश बचाओ

1971 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा ने गरीबी हटाओ देश बचाओ का नारा दिया। जिसमें इंदिरा गांधी प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाने में सफलता हासिल की।

गूंगी गुड़िया' से 'आयरन लेडी' तक का सफर
इंदिरा भारत को एक नई महाशक्ति बनाने में जुटी हुई थी। 18 मई 1974 को इंदिरा ने पोखरण में परमाणु परीक्षण करवाकर पूरी दुनिया को अपना लोहा मनवाया था। जिसके 'गूंगी गुड़िया' कही जाने वाली इंदिरा 'द आयरन लेडी' के नाम से मशहूर हो गईं।