1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड के पूर्व सीएम टीएस रावत बोले – राजनीति की काली सुरंग से पाक साफ बाहर निकल आया

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चार साल तक सीएम के रूप में काम करते हुए खुद को पाक साफ बनाए रखने पर खुशी का इजहार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
trivendra_singh_rawat

​उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने खुद को बताया पाक—साफ।

नई दिल्ली। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे सीएम के रूप में चार साल तक काम करने का मौका मिला। इस दौरान मुझे बीजेपी राष्ट्रीय सचिव, झारखंड प्रभारी और उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी के रूप में भी जिम्मेदारियों का भी निर्वहन किया।

खुद को दागदार नहीं होने दिया

इन सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए मैं राजनीतिक की काली सुरंग से बिल्कुल पाक साफ बाहर निकल आया हूं। यह मेरे लिए संतोष का विषय है। चार साल के कार्यकाल के दौरान मैंने खुद इससे बचाए रखा।

आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड का सीएम बदले जाने का फैसला लेने के बाद टीएस रावत ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का सीएम बनाया गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम से पार्टी के विधायक और मंत्री नाराज थे और काफी समय से नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे थे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग