
उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने खुद को बताया पाक—साफ।
नई दिल्ली। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे सीएम के रूप में चार साल तक काम करने का मौका मिला। इस दौरान मुझे बीजेपी राष्ट्रीय सचिव, झारखंड प्रभारी और उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी के रूप में भी जिम्मेदारियों का भी निर्वहन किया।
खुद को दागदार नहीं होने दिया
इन सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए मैं राजनीतिक की काली सुरंग से बिल्कुल पाक साफ बाहर निकल आया हूं। यह मेरे लिए संतोष का विषय है। चार साल के कार्यकाल के दौरान मैंने खुद इससे बचाए रखा।
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड का सीएम बदले जाने का फैसला लेने के बाद टीएस रावत ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का सीएम बनाया गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम से पार्टी के विधायक और मंत्री नाराज थे और काफी समय से नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे थे।
Updated on:
26 Mar 2021 09:18 am
Published on:
26 Mar 2021 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
