27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओडिशा में ट्रेन से कुचलकर चार हाथियों की दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार मालगाड़ी की टक्कर से चार हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Devotees pelt stones at elephant that entered temple in Coimbatore

elephant

नई दिल्ली। ओडिशा के झारसुगुड़ा में सोमवार को चार हाथियों की ट्रेन से कुचलकर मौत हो गई। इस दौरान मालगाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण उसे रोका नहीं जा सका। टक्कर के बाद हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथियों का झुंड ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रहा था। मालगाड़ी के ड्राइवर ने यह देखकर कई बार हॉर्न भी बजाए, मगर हाथी ट्रेन के आने से पहले ट्रैक को क्रॉस नहीं कर सके।

झाड़ियों में फंस गए थे हाथी

झारसुगुड़ा के तेलीदिही गांव के आसपास से मालगाड़ी गुजर रही थी। तभी रेल की पटरियों से चार हाथी गुजर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि पटरियों के आसपास की झाड़ि‍यों में न घुस पाने की वजह से यह सभी हाथी मालगाड़ी की चपेट में आ गए। लोगों का मानना है कि इन लंबी झाड़ियों को पार करके ही हाथी ट्रैक को क्रॉस करने वाले थे कि तभी ट्रेन आ गई और सभी हाथी मारे गए। झाड़ियों के कारण हाथियों को ट्रेन का हॉर्न नहीं सुनाई दिया।

इलाज न मिलने पर हाथी की मौत

गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तराखंड स्थित रामनगर के जंगल में ट्रेन की चपेट में आने कारण एक हाथी घायल हो गया था। बाद में सही समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई थी। मार्च में यह घटना सामने आई थी। बन्नाखेडा रेंज में गश्त पर निकले वन कर्मचारियों की नज़र इस घायल हाथी पर पड़ी थी और उन्होंने हाथी के इलाज के लिए सूचना दी। अगले दिन दोपहर 12 बजे के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की मेडिकल टीम जब तक यहां पहुंची तब तक हाथी की मौत हो चुकी थी।

गौरतलब है कि जंगलों से गुजरने वाले ट्रैक ज्यादातर जानवरों के लिए असुरक्षित होते हैं। इनके दोनों ओर उगी झाड़ियों के कारण जानवर अक्सर ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं।