नई दिल्ली। सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर ‘जासूसी’ की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अऩुसार, दिल्ली में 2 जनपथ स्थित आलोक वर्मा के घर के बाहर चार संदिग्ध दिखे। जो कथित तौर पर इमारत में घुस रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की । पुलिस सूत्रों से खबर यह भी है कि संदिग्धों के पास से आईबी ( इंटेलिजेंस ब्यूरो ) का कार्ड मिला है। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर असल में संदिग्ध हैं कौन? वे आलोक वर्मा के घर के बाहर क्या कर रहे थे?