17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कुल 5 आतंकियों को मार गिराया गया है।

2 min read
Google source verification
army

जम्मू कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के किलोरा गांव में सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। खबर है कि शनिवार को सुरक्षाबलों ने चार हिज्बुल के आतंकियों को ढेर कर दिया। शुक्रवार रात को लश्कर का एक आतंकी भी मार गिराया गया था। इलाके में सुरक्षाबलों ने कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन यानी कासो चलाया हुआ है। बता दें कि ये एनकाउंटर शुक्रवार रात से शुरू हुआ था। शुक्रवार की शाम को गोलीबारी बंद हो गई थी। शनिवार सुबह फायरिंग फिर से शुरू हो गई। आज मारे गए चार आतंकियों की मारे जाने के बारे में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर पुष्टि कर दी है। साथ ही जवानों की भी तारीफ की है।

लश्कर का आतंकी ढेर
शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। श्रीनगर से करीब 55 किलोमीटर दूर हुई इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान उमर मलिक के रूप में हुई है। उमर लश्कर-ए-तैयाबा से जु़ड़ा हुआ था। उसके शव के पास से एक एके 47 बंदूक मिली है।

Patrika .com/asia-news/sushma-swaraj-met-sooronbay-jeenbekov-president-of-kyrgyzstan-3202619/">सुषमा स्वराज ने की किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव से मुलाकात

तीन दिन में 9 आतंकी ढेर
पिछले दिन दिन में तीन एनकाउंटर हुए हैं। जिसमें सुरक्षाबलों ने 9 दहशतगर्दों को जहन्नुम भेज दिया है। इससे पहले शुक्रवार दोपहर को बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए। वहीं उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के खुमरियाल इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। बता दें कि आतंकियों के खिलाफ सेना ने ऑपरेशन ऑलआउट चलाया हुआ है। इस साल 125 दहशतगर्दों को सुरक्षाबलों ने मौत की नींद सुला दिया है।

अमेठी से राहुल गांधी लड़ेंगे चुनाव, रायबरेली से प्रियंका के सफर की हो सकती है शुरूआत