
Modi and Emmanuel Macron
नई दिल्ली: पूरी दुनिया को भारतीय संस्कृति और सभ्यता के साथ जोड़ने का काम इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बखूबी कर रहे हैं। जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से अपने कार्यकाल में वो कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भारतीय संस्कृति के काफी करीब ला चुके हैं। दुनिया के किसी भी देश का राष्ट्राध्यक्ष जब भारत दौरे पर आता हैं तो खुद पीएम मोदी उस नेता को भारतीय परंपराओं से रूबरू कराते हैं। इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों 9 मार्च को भारत दौरे पर आ रहे हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति भारत में तीन दिन रहेंगे और खास बात ये हैं कि 12 मार्च को अपने दौरे के आखिरी दिन वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाराणसी जाएंगे।
दोनों नेता शहर में 6 घंटे बिताएंगे
आपको बता दें कि इमैनुअल मैक्रों ऐसे दूसरे नेता होंगे जो कि पीएम मोदी के साथ काशी की धरती पर भारतीय संस्कृति को इतने करीब से देखेंगे। इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने पीएम मोदी के साथ गंगा आरती में हिस्सा लिया था। अब आगामी 12 मार्च को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को बनारस की सैर कराएंगे। वे अस्सी घाट से मणिकर्णिका तक पांच किलोमीटर बुलेटप्रूफ बोट में बैठकर जाएंगे। इस दौरान उनके बीच कई मुद्दों पर चर्चा होगी। शाम को वे गंगा आरती में शामिल होंगे। दोनों नेता शहर में करीब छह घंटे बिताएंगे।
शिंजो आबे भी आ चुके हैं काशी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी को विश्व स्तर पर एक शानदार पर्यटन स्थल बनाने की जुगत में हैं। पीएम मोदी विदेशी मेहमानों के अलावा भी अपने कार्यकाल में कई बार काशी जा चुके हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार को काशी में ही खत्म किया था।
भव्य होगी इस बार पीएम मोदी की गंगा आरती
पीएम मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति के काशी आगमन की जानकारी के बाद से ही प्रशासन सतर्क हो गया है। इस बार गंगा आरती को और भव्य बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। इस बार प्रशासन गंगा आरती दशाश्वमेध और अस्सी घाट में से किसी एक पर कराने का प्लान बना रहा है। इस बार घाटों पर बनारस की संस्कृति को दिखाया जाएगा। इसके लिए दशाश्वमेध से लेकर अस्सी घाट तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इनमें वेदों का उच्चारण करते बटुक और तबला, सितार, सारंगी बजाते कलाकार होंगे। साथ ही साधु-संत प्रार्थना करते दिखाई देंगे।
22 मार्च को एंजेला मार्केल भी आ सकती हैं काशी
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों 12 मार्च को पीएम मोदी के साथ काशी में होंगे। उनके जाने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि 22 मार्च को जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल भी काशी का दौरा कर सकती हैं। चर्चा है कि जर्मन चांसलर के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आ सकते हैं। इनके आने का संकेत पुलिस प्रशासन को मिल गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जर्मनी की चांसलर के काशी आने का संकेत मिला है लेकिन अभी पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। उनके आगमन की स्थिति स्पष्ट होने पर सुरक्षा तैयारी की जाएगी। मार्केल के आने से पहले ये कहा जा रहा है कि 21 फरवरी को जर्मनी से एक टीम यहां आएगी, जिसके बाद ही चांसलर एंजेला मर्केल की 22 मार्च के आगमन पर सहमति बनेगी। सूत्रों के अनुसार जर्मन चांसलर बीएचयू में होने वाले किसी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहीं है। इसकी तैयारी भी चल रही है।
Updated on:
05 Mar 2018 05:54 pm
Published on:
05 Mar 2018 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
