
emmanuel macron
पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को एक हफ्ते के लिए आइसोलेट कर लिया है। राष्ट्रपति ने इस बात की पुष्टि की है। राष्ट्रापति कार्यालय से आए एक बयान में कहा गया है कि आज राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
राष्ट्रपति मैक्रों में कोरोना के लक्षण देखे गए हैं। इसके बाद उनका टेस्ट किया गया। जिसके बाद अब वे संक्रमित पाए गए हैं। राष्ट्रपति मैक्रों राष्ट्रीय नियमों का पालन करते हुए खुद को सात दिनों के लिए आइसोलेट रखेंगे। एक बयान में कहा गया है कि वह अपना काम यहां से जारी रखेंगे।
कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले विश्व के बड़े राजनेताओं की सूची में मैक्रों का नाम भी शामिल हो गया है। इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में फ्रांस ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लड़ने के लिए लगाए प्रतिबंधों में कुछ ढील दी थी। वहां कोरोना के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है।
फ्रांस में अभी भी रात आठ बजे से नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। इस दौरान फ्रांस में थिएटर रेस्त्रां और कैफे भी बंद हैं। कोरोना वायरस की शुरुआत से लेकर अब तक फ्रांस में 59000 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी है।
Published on:
17 Dec 2020 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
