
नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपने चार दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं। शनिवार को राष्ट्रपति इमैनुएल ने अपनी पत्नी ब्रिगित मैरी क्लाउड के साथ राजघाट पहुंच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद फ्रेंच राष्ट्रपति विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिले और फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बता दें कि इससे पहले इमैनुएल मैक्रों अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की, जहां उनका गार्ड आॅफ आॅनर के साथ भव्य स्वागत किया गया।
वारणसी जाएंगे फ्रेंच राष्ट्रपति
बता दें कि फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी चार दिवसीय यात्रा भारत आ चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी खुद एयरपोर्ट पर पहुंचकर राष्ट्रपति मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट का स्वागत किया। मैक्रों मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे, जहां वह मिर्जापुर में उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सोलर पार्क की आधारशिला रखेंगे। वाराणसी में मोदी और मैक्रों की एक निजी भोज में भी शामिल होंगे। रविवार को इंटरनेशनल सोलर एलायंस (आईएसए) की पहली बैठक में भी दोनों नेता साथ रहेंगे।
रविवार को राहुल करेंगे मुलाकात
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भारत के चार दिन के दौरे पर आने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से रविवार को मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा मैक्रों की यात्रा के विस्तृत कार्यक्रम में हालांकि राहुल की मुलाकात के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन गांधी के कार्यालय ने आईएएनएस को बताया कि बैठक रविवार के लिए प्रस्तावित है। देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद राहुल ने कई देशों के प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की है। दिसंबर में कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल ने कंबोडिया के प्रधानमंत्री सामदेच हुन सेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो से मुलाकात की थी। उन्होंने हालांकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू, ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी और जार्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल-हुसैन से मुलाकात नहीं की।
Published on:
10 Mar 2018 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
