11 दिनों से कोरोना के नए मरीजों की संख्या 50 हजार से नीचे, हर रोज 10 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट
- नए मामले से ज्यादा लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे।
- दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 93 फीसदी।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रणम का कहर पहले की तरह जारी है। इस बीच अच्छी खबर यह है कि पिछले 11 दिनों से कोरोना के नए मरीजों की संख्या 50 हजार के नीचे बनी हुई है। विगत दो दिनों में नए मरीजों की संख्या 40 हजार के नीचे बनी हुई है। वहीं नए मामले से ज्यादा लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक हर रोज करोना के 10 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट हो रहे हैं। विगत 11 दिनों से नए मरीजों की संख्या 50 हजार के नीचे बनी हुई है।
Daily new cases remain below 50,000 as a million tests conducted daily: Ministry of Health & Family Welfare#COVID19 pic.twitter.com/dgF92gl0hL
— ANI (@ANI) December 2, 2020
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में गिरावट
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से पिछले कुछ दिनों में दिल्ली को मामूली राहत मिलने के बाद फिर से जानलेवा रफ्तार पकड़ने लगा है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा फिर 100 के पार पहुंच गया है। दो दिन पहले दिल्ली में 3700 से ज्यादा नए केस सामने आए्। हालांकि प्रतिदिन के पॉजिटिव मामलों की संख्या घटी है। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हजार है और रिकवरी रेट 93 फीसदी के करीब है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi