
salman khan
नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार सलमान खान को रियो ओलंपिक 2016 के लिए भारत का गुडविल एंबेसडर बनाने का विरोध बढ़ता जा रहा है। भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर भी सलमान का विरोध करने वालों में शामिल हो गए हैं। गंभीर ने सोमवार को कहा कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले अभिनव बिंद्रा इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति थे।
बकौल गंभीर,मेरा मानना है कि देश में खिलाडिय़ों की कोई कमी नहीं है। कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने देश के लिए और ओलंपिक खेलों में काफी कुछ किया है। मुझे अच्छा लगता अगर अभिनव बिंद्रा जैसा कोई होता जो गुडविल एंबेसडर बनाया जाता। मेरा मानना है कि खिलाडिय़ों को लोक प्रसिद्धि की जरूरत नहीं होती। वह अपने देश के लिए काम करता है। इस तरह की चीज खिलाड़ी को सही मायने में उत्साह नहीं देती। बिंद्रा पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है। वह इसके लिए सबसे उपयुक्त चुनाव होते। मेरा मानना है कि खिलाड़ी को बॉलीवुड या किसी फिल्म की जरूरत नहीं होती। इंडियन ओलंपिक संघ ने शनिवार को रियो ओलंपिक में भारत का गुडविल एंबेसडर नियुक्त किया था।
सचिन और रहमान भी बन सकते हैं गुडविल एंबेसडर
भारतीय ओलंपिक संघ पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और संगीतकार एआर रहमान को भी अपने साथ जोडऩे जा रहा है। आईओए अंजू बॉबी जॉर्ज और पीटी उषा जैसी एशलीटों के अलावा सचिन और रहमान को अपने साथ जुडऩे के लिए बातचीत कर रहा है। आईओए के एक अधिकारी ने बताया कि सचिन और रहमान से भी बातचीत अंतिम चरण में है। उनके हामी भरने के बाद ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी। मौजूदा खिलाड़ी पहले से ही रियो ओलंपिक की तैयारी में लगे हैं इसलिए अंजू,सचिन,रहमान और पीटी उषा जैसे लोगों को जोड़ा जा रहा है। ये विभिन्न फील्ड से जुड़े लोगे हैं और इनके जुडऩे से खेलों का भला होगा। ये सबी बड़े स्टार हैं और देश में इनका बड़ा नाम है। निश्चित ही धन जुटाने के अलावा इससे क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को देश में लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी।
ये हस्तियां कर चुकी है सलमान का विरोध
1.गौतम गंभीर(भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य)
2.मिल्खा सिंह (धावक,कॉमनवेल्थ व एशियाई गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता)
3.योगेश्वर दत्त(पहलवान, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता)
4.धनराज पिल्लै(भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान)
ये हस्तियां कर चुकी है सलमान का समर्थन
1.एम.सी मैरीकॉम(बॉक्सिंग में पांच बार की विश्व चैंपियन)
2.सलीम खान(सलमान खान के पिता,मशहू पटकथा लेखक)
3.हेमामालिनी(सांसद एवं मशहूर अभिनेत्री)
4.सुभाष घई(फिल्म निर्माता एवं निर्देशक)
जानिए किसने क्या कहा
सलमान खान की जगह किसी और को चुना जाना बेहतर होता। मेरे विचार में शूटिंग,एथलीट,वॉलीबॉल या फिर अन्य किसी खेल से जुड़े खिलाड़ी भारत के असल एंबेसडर हैं। ये ही भारत का ओलंपिक में प्रतिनिधित्व करते हैं। भारतीय ओलंपिक संघ ने बॉलीवुड स्टार को खेल के समारोह में प्रतिनिध बनाकर भेज दिया,ये गलत है। क्या वे किसी खिलाड़ी को बॉलीवुड के कार्यक्रम के लिए एंबेसडर बनाकर भेजेंगे। सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए। आईओए को अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए।-मिल्खा सिंह, मशहूर धावक, कॉमनवेल्थ व एशियाई गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता
पीटी उषा,मिल्खा सिंह जैसे बड़े स्पोर्टस स्टार हैं भारत में,जिन्होंने कठिन समय में देश के लिए मेहनत की थी। खेल के क्षेत्र में इस एंबेसडर ने आखिर किया क्या है। ओलंपिक फिल्म प्रमोशन की जगह नहीं है। एंबेसडर का क्या काम होता है
कोई मुझे बता सकता है क्या? क्यों पागल बना रहे हो देश की जनता को।-योगेश्वर दत्त,लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता
सलमान खान ने भले ही प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लिया हो लेकिन व ए श्रेणी का तैराक,साइकिलिस्ट और भारोत्तोलक है। खिलाड़ी हम जैसे खेल प्रेमियों के कारण ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मिल्खा जी यह बॉलीवुड नहीं है, यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री है और वह भी दुनिया में सबसे बड़ी है। यह वही इंडस्ट्री है जिसने आपको गुमनामी में जाने से बचाया है। सलमान की लोकप्रियता से युवा पीढ़ी को खेल जगत की ओर प्रेरित करने में मदद मिलेगी। सलमान एक लोकप्रिय हस्ती है। जब वह स्कूलों और यूनिवर्सिटीज में जाकर छात्रों और बच्चों से खेल से संबंधित बात करेंगे तो निश्चित तौर पर सभी उन्हें सुनेंगे। सलमान को अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए इस तरह के मंच की कतई जरूरत नहीं है।- सलीम खान,सलमान के पिता एवं मशहूर पटकथा लेखक
सलमान खान की लोकप्रियता का इस्तेमाल एक अच्छे काम के लिए किया जा रहा है। लोग सलमान को बहुत चाहते हैं,इसलिए अगर वह ब्रांड एंबेसडर हैं तो इसमें क्या दिक्कत है।- हेमा मालिनी
कोई एथलीट गुडविल एंबेसडर के लिए अच्छा विकल्प होता लेकिन सलमान खान की लोकप्रियता को नकारा नहीं जा सकता।- कृष्णा पूनिया,मशहूर एथलीट
सलमान खान को गुडविल एंबेसडर बनाने के फैसले की आलोचना करने की बजाय लोगों को देश के युवाओं को प्रेरित करने के लिए उठाए गए कदमों इस कदम की सराहना करनी चाहिए।- सुभाष घई,फिल्म निर्माता एवं निर्देशक
क्या है सरकार का पक्ष
आईओए एक निर्वाचित संस्था है औ खेल मंत्रालय इसके कामों में दखल नहीं दे सकता है,वैसे हमने खिलाडिय़ों की प्रतिक्रिया और विचार को आईओए को भेज दिए हैं लेकिन हम आईओए के सलमान को एंबेसडर बनाए जाने का भी समर्थन करते हैं क्योंकि हम देशभर के हर क्षेत्र के लोगों को खेलों का समर्थन करने के हक में हैं।- सर्वानंद सोनेवाल, खेल मंत्री
क्या है भारतीय ओलंपिक संघ का पक्ष
सलमान खान ने गुडविल एंबेसडर बनने के लिए एक भी पैसा नहीं लिया है। जो योगश्वर ने कहा,वह उनका निजी विचार है। मेरे दृष्टिकोण में इससे ओलंपिक खेलों के लिए जागरुकता पैदा करने में काफी मदद मिलेगी। जब सलमान खान कुछ कहेंगे तो लाखों करोड़ों लोग उनकी बात को ध्यान से सुनेंगे। -रामचंद्रन, अध्यक्ष,आईओए
देश में ओलंपिक खेलों में सहयोग के लिए मैं सलमान खान का धन्यवाद करता हूं। आईओए और सलमान के बीच कोई वित्तीय लेनदेन नहीं हुआ। सलमान देश के सबसे बड़े फिल्म स्टार हैं और उनके काफी प्रशंसक हैं। उनको लाने के पीछे सबसे बड़ी वजह देश का ध्यान इस ओर आकर्षित करना है। जब ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे तो ओलंपिक खेल देश में लोकप्रिय होंगे।- राजीव मेहता, सचिव,आईओए
पहली बार गैर खिलाड़ी बना गुडविल एंबेसडर
दिल्ली के ओलंपिक भवन में गुडविल एंबेसडर के तौर पर सलमान खान के नाम की घोषणा हुई थी। सलमान के नाम की घोषणा हॉकी कप्तान सरदार सिंह,रितु रानी, महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और महिला टेबल टेनिस प्लेयर मणिका बा की मौजूदगी में हुई थी। ये पहली बार है जब आईओए ने किसी गैर खिलाड़ी को ओलंपिक दल का गुडविल एंबेसडर चुना है। सलमान खान अपनी आगामी फिल्म सुल्तान में एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं।
Published on:
26 Apr 2016 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
