scriptखून में ऑक्सीजन को कम कर रहे गैस गीजर, इसलिए हो जाएं सतर्क | Gas geysers are reducing oxygen in the blood, so be cautious | Patrika News
विविध भारत

खून में ऑक्सीजन को कम कर रहे गैस गीजर, इसलिए हो जाएं सतर्क

Highlights.
– सरकारी दिशा-निर्देश और मानक तय नहीं, जागरुकता की कमी बड़ा कारण
– चिकित्सकों के अनुसार, गैस गीजर से निकलने वाली जहरीली गैस बेहोश कर देती है
– मानक तय हो, ताकि लोगों को पता चले कि उसका सुरक्षित इस्तेमाल कैसे करें
 

Dec 15, 2020 / 12:34 pm

Ashutosh Pathak

bad_effect.jpg
नई दिल्ली।

बाथरूम में नहाते समय नौ वर्षीय बच्ची बेहोश हो गिर गई। उसे सांस लेने मेे तकलीफ हो रही थी। अभिभावकों ने बाथरूम में गैस गीजर की बात बताई तब चिकित्सकों को मामला समझ में आया।
मणिपाल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गुरुराज बिरादर ने बताया कि बच्ची के रक्त में ऑक्सीजन स्तर चार फीसदी तक गिर चुका था जबकि 93 फीसदी या इससे ज्यादा को सामान्य माना जाता है। जांच में बच्ची के रक्त में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बेहद ज्यादा मिली। 48 घंटे तक वेंटिलेटर पर रखने के बाद स्वास्थ्य में सुधार के संकेत मिले। चिकित्सकों के अनुसार गैस गीजर से निकलने वाली जहरीली गैस बेहोश कर देती है। यह जानलेवा भी साबित हो सकती है।
गैस गीजर के इस्तेमाल के लिए अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं जारी हुए हैं। सरकार को दिशा-निर्देश तैयार कर मानक तय करना चाहिए ताकि लोगों को पता चले कि उसका सुरक्षित इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
एलपीजी में यूटेन व प्रोपेन गैस होती है, जो जलने के बाद कार्बन मोनोऑक्साइड पैदा करती है। छोटी जगह में जब गैस गीजर चलता है तो वहां कार्बन मोनोऑ साइड की मात्रा बढऩे लगती है और ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। ऐसे में नहाने के दौरान पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी से चक्कर और बेहोशी का डर बना रहता है।
बढऩे लगे हैं हादसे
गैस गीजर सिंड्रोम पर अध्ययन करने वाले अनीश एमइ ने बताया, सर्दी के साथ गैस गीजर से संबंधित हादसे बढ़े हैं। छह माह में 24 मामले आ चुके हैं। इनमें 21 बाथरूम में बेहोश मिले।
ये ध्यान रखें

गैस गीजर में लीकेज का बड़ा खतरा

अनीश ने बताया, सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए घरों में लगाए गए गैस गीजर में लीकेज एक बड़ा खतरा है। लीकेज की घटना इन दिनों बढ़ गई हैं। गीजर के बर्नर अक्सर चलते-चलते बंद हो जाते हैं। इससे गैस लीकेज होती है। इसलिए इनके प्रयोग के साथ खास सावधानी रखना भी जरूरी है।

Home / Miscellenous India / खून में ऑक्सीजन को कम कर रहे गैस गीजर, इसलिए हो जाएं सतर्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो