scriptकेरल बाढ़ पीड़ितों के लिए गायत्री परिवार ने की सवा करोड़ रुपए की मदद | Gayatri family helped 1.25 crores for Kerala flood victims | Patrika News

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए गायत्री परिवार ने की सवा करोड़ रुपए की मदद

Published: Sep 07, 2018 01:54:46 pm

Submitted by:

Shivani Singh

गायत्री परिवार पिछले तीन सप्ताह से केरल के बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लगा है।

kerala

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए गायत्री परिवार ने की सवा करोड़ रुपए की मदद

नई दिल्ली। केरल में आए जलप्रलय से हजारो लोग बेघर हो गए, तो कईयों ने अपने अपनो को खो दिया है। केरल के लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लाने के लिए हर तरह की मदद की जा रही है। अब केरल बाढ़ प्रभावितों के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने सवा करोड़ रुपए की सहायता राशि दी है।

यह भी पढ़ें

VIDEO: कैलास मानसरोवर यात्रा पर गए ‘भक्तों’ के साथ घुलते-मिलते नजर आएं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

पीएम मोदी से मिलकर दी राहत राशि

बता दें कि यह राशि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए दी। डॉ. पण्ड्या ने बताया, “पीड़ितों के प्रति सदैव सहानुभूति रखने वाले गायत्री परिवार केरल बाढ़ प्रभावितों के बीच मुस्तैदी के साथ खड़ा है। हमारे हजारों स्वयंसेवक केरल के विभिन्न जिलों में भोजन, मेडिकल, सामुदायिक भवनों, सफाई अभियान व कीट नाशक दवाओं का छिड़काव जैसे राहत कार्य में जुटे हैं।”

गायत्री परिवार ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया

उन्होंने बताया कि गुजरात भूकंप, केदारनाथ त्रासदी कोई अन्य विपदा, सभी में गायत्री परिवार ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है। संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि प्रधानमंत्री को भेंट की गई इस राशि से पीड़ित मानवता की सेवा में सहायता होगी।

यह भी पढ़ें

…तो सामने आ ही गई कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए राहुल गांधी की पहली तस्वीर

तीन सप्ताह से केरल बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लगा है गायत्री परिवार

आपको बता दें कि डॉ. पण्ड्या व शैलदीदी के मार्गदर्शन में शांतिकुंज व स्थानीय गायत्री परिवार की टीम पिछले तीन सप्ताह से केरल के बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लगी हुई है। आवासीय व्यवस्था, भोजन, चिकित्सा सेवा से लेकर चयनित क्षतिग्रस्त भवनों के पुननिर्माण के कार्य आदि में स्वयंसेवक जुटे हैं। गायत्री परिवार ने केरल में सात सूत्रीय कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिए आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया है। इस बारे में डॉ. पण्ड्या ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो