
GCC Biotech COVID-19 Test Kit
कोलकाता। देश में दिनों-दिन बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच इसकी टेस्टिंग को लेकर कई बार सवाल उठाए गए हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल की एक कंपनी ने दावा किया है कि उसने केवल 500 रुपये की कीमत की एक टेस्टिंग किट विकसित कर ली है। यह टेस्ट किट एक बार इस्तेमाल के लिए है और तुरंत कोरोना वायरस के मरीज के पॉजिटिव या निगेटिव होने का नतीजा दे देती है।
जीसीसी बायोटेक इंडिया नामक यह कंपनी पश्चिम बंगाल के 24 परगना में स्थित है। इस कंपनी के प्रबंध निदेशक आर मजूमदार ने बताया कि दो महीने की रिसर्च एंड डेवलपमेंट के बाद उन्होंने यह किट तैयार की है। यह किफायती इसलिए है क्योंकि इसके सभी रीजेंट्स कंपनी द्वारा ही निर्मित किए गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने 1 करोड़ टेस्ट किट्स बना ली हैं और 40 लाख स्टोर में हैं। अगर भारत रोजाना 3 लाख टेस्ट करना चाहे, तो वह बिना किसी परेशानी के सरकार की सहायता करने को तैयार हैं।
इस किफायती रीयल-टाइम कोरोना वायरस टेस्टिंग किट को इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) की भी स्वीकृति मिल चुकी है। इस किट का नाम DiAGSure nCOV-19 Detection Assay है और कंपनी का दावा है कि इसके जरिये देश में रोजाना टेस्टिंग की क्षमता को लाखों में पहुंचाया जा सकता है।
दावा किया गया है कि इस किट ने केवल 90 मिनट के भीतर कोरोना वायरस की पहचान के नतीजे 100 फीसदी रूप से दिए हैं। स्वदेश निर्मित इस किट को सीएसआईआर केे वैज्ञानिक समित अध्याय के निर्देशन में करीब दो महीने के भीतर विकसित किया है।
Updated on:
11 May 2020 03:04 pm
Published on:
11 May 2020 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
