28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत ने भाजपा पर लगाए आरोप, कहा- गृह मंत्री अमित शाह को देख शर्म आती है

Highlights सीएम गहलोत ने शनिवार को सिरोही जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। गहलोत ने भाजपा पर सरकार गिराने का आरोप लगाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Ashok Ghelot

अशोक गहलोत

नई दिल्ली। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने राजस्थान में सरकार गिराने की पूरी कोशिश की। अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद उनके विधायकों ने बताया कि उन्हें गृह मंत्री के रूप में अमित शाह को देखकर शर्म आती है। एक समय था जब सरदार पटेल गृह मंत्री थे और अब वो हैं। हैं।

गहलोत के अनुसार भाजपा आश्वासन दे रही थी कि उन्होंने पांच अलग-अलग सरकारों को गिरा दिया है और यह छठा होगा। भाजपा इस तरह की साजिश कर रही है। गौरतलब है कि सीएम गहलोत ने शनिवार को सिरोही जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में भवन बनाए हैं, उनके लिए दिल्ली से पैसा आता है। इससे पहले भी गहलोत केंद्र सरकार पर सरकार गिराने का आरोप लगाते रहे हैं। उनका कहना है कि मोदी सरकार राज्य में विधायकों को खरीदकर कांग्रेस सरकार को गिराना चाहती है।