
नई दिल्ली। सोमवार को आर्मी चीफ बिपिन रावत ने एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब लुका-छिपी का खेल नहीं चलेगा और जरूरत पड़ी तो हम एलओसी पार करने से नहीं हिचकेंगे। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने यह बयान मीडिया से बाचतीत में दिया।
शांति होने तक सेना नहीं लेगी कोई एक्शन
आर्मी चीफ ने आतंकियों के बालाकोट में फिर से सक्रिय होने और 250 से अधिक आतंकवादियों के भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिशों के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति बिल्कुल स्पष्ट है और हमें पता है कि आगे क्या करना है।
आर्मी चीफ ने कहा कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से सीमा पार यह संदेश साफ तौर पर गया है कि जबतक सीमा पर शांति रहेगी तभी तक भारतीय सेना कोई एक्शन नहीं लेगी।
छद्म युद्ध लड़ना पाकिस्तान की नीति
आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देता है। उन्होंने कहा कि भारत ने जब जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किया। इसके बाद पाकिस्तान ने लोगों से जिहाद करने को कहा। यह आतंकवाद का अप्रत्यक्ष तौर पर समर्थन है।
बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान में टेरर कैम्स हैं जो कि समय-समय पर अपना ठिकाना बदलते रहते हैं। आर्मी चीफ ने कहा कि भारत के साथ छद्म युद्ध लड़ना पाकिस्तान की पॉलिसी है।
Updated on:
30 Sept 2019 12:56 pm
Published on:
30 Sept 2019 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
