13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमर अब्दुल्ला की बढ़ी हुई दाढ़ी पर बोले गिरिराज सिंह, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था, उस्तरा नहीं

उमर अब्दुल्ला की बढ़ी हुई दाढ़ी पर सियासत जारी ममता बनर्जी ने अब्दुल्ला की फोटो को लेकर किया ट्वीट गिरिजाज सिंह बोले- कश्मीर से उस्तरा नहीं हटाया गया

less than 1 minute read
Google source verification
h.jpeg

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटो में उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) बिलकुल अलग नजर आ रहे हैं। वायरल फोटो में उनकी दाढ़ी काफी बढ़ी हुई दिख रही थी। अब्दुला की इस फोटो पर सियासत भी शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली-बिहार के बाद अब चंडीगढ़ में सामने आया कोरोना वायरस का संदिग्ध मामला

दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी बढ़ी हुई फोटो को शेयर किया था। फोटों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'इस फोटो में मैं उमर को पहचान ही नहीं पाई। उनकी फोटो देखकर मुझे काफी दुख हुआ। दुर्भाग्य से यह सब हमारे लोकतांत्रिक देश में हो रहा है। कब खत्म होगा यह सब?’

ममता बनर्जी के इस ट्वीट पर एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा, 'आपरो इतनी चिंता है, बंगाल की कार्य संस्कृतिक की नहीं।

वहीं, ममता के इस ट्वीट को बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने चुटकी लेते हुए रिट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘कश्मीर से अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए हटाए गए थे, उस्तरा (Razor) नहीं?।'बता दें कि गिरिराज सिंह बीजेपी के फायर ब्रांड नेताओं में से एक हैं। वह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग