नई दिल्ली। लड़कियों को भगाने की सलाह देने वाले महाराष्ट्र के घाटकोपर से बीजेपी विधायक राम कदम की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। माफी मांगने के बाद भी विपक्ष लगातार उनपर निशाना साध रहा है। इसी बीच पुणे की ही एक युवती ने बीजेपी विधायक को चुनौती दी है।
‘मुझे छू कर दिखाओ राम कदम’
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की कहती दिख रही है कि, राम कदम मैं चुनौती देती हूं। मुझे मुंबई बुलाओ या फिर मैं खुद मुंबई आ जाती हूं। मुझे छूने की कोशिश तो करो, फिर मैं दिखाऊंगी कि आगे क्या होता है। तुम्हारा बयान बहुत शर्मनाक है। एक मिनट पांच सेकेंड के इस वीडियो के अंत में लड़की कहती है कि अब मैं सिर्फ तुम्हारे फोन कॉल का इंतजार कर रही हूं।
बीजेपी विधायक के इस बयान पर हुआ बवाल
राम कदम ने अपने घाटकोपर निर्वाचन क्षेत्र में गोकुलाष्टमी महोत्सव के बाद बड़ी संख्या में युवाओं को संबोधित करते हुए विवादास्पद बयान दिया। कदम ने अपना फोन नंबर सार्वजनिक करते हुए जनसभा में कहा, ‘आपको कुछ भी चाहिए, तो मेरे पास आइए। अगर आप किसी लड़की को प्रपोज हैं और वह आपको मना कर देती है तो मैं 100 फीसदी आपकी मदद करूंगा। अपने परिवार के साथ मेरे पास आइए और कहिए कि उन्होंने लड़की को स्वीकार कर लिया है। उसके बाद मैं उस लड़की को आपके पास लेकर आऊंगा।