
नई दिल्ली : दहेज भले ही कानूनी अपराध है। लेकिन धड़ल्ले से इसकी मांग हो रही है और इसकी पूर्ति करने में कई लड़कियों की जान तक जा चुकी है। ताजा मामला बिहार के लखीसराय ज़िले का है। जहां एक प्रेमी ने शादी के लिए दो लाख रुपए की मांग की तो पैसों का इंतजाम करने के लिए लड़की अपनी किडनी तक बेचने को तैयार हो गई। लड़की दिल्ली में किड़नी बेचने के लिए एक अस्पताल पहुंच गई। लेडी हार्डिग अस्पताल में पीड़ित ने स्टाफ से किडनी बेचने की बात कही। इस पर एक डॉक्टर ने दिल्ली महिला आयोग को फोन कर मामले की जानकारी दी। आयोग की टीम ने युवती की काउंसिलिंग कर उसे परिजनों को सौंप दिया है। लड़की का कहना है कि उसके प्रेमी ने उससे शादी की एवज में दहेज की मांग की है, उसकी दहेज की मांग को पूरी करने के लिए वह अपनी किडनी बेचना चाहती है। लड़की का कहना है कि अगर प्रेमी से उसकी शादी नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी।
लखीसराय की रहने वाली है लड़की
बताया जा रहा है कि लखीसराय निवासी इस लड़की की कम उम्र में शादी हो गई थी। लेकिन किन्हीं कारणों दोनों के बीच तलाक हो गया। पड़ोस में रहने वाल लड़का से प्रेम हो गया। वह लड़का मुरादाबाद ज़िले में काम करता है लड़की उसी के साथ मुरादाबाद चली आई। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया, लेकिन दोनों के परिवार राजी नहीं हुए। लड़के के परिवारवालों ने पैसे की मांग कर दी। पैसों का इंतजाम करने के लिए अपनी किडनी बेचने दिल्ली पहुंच गई।
आयोग ने लड़की को परिजनों के पास सौंपा
आयोग को दिए बयान में लड़की ने बताया कि कुछ दिन पहले जब उसने लड़के पर शादी करने के लिए दबाव बनाया, तो उसने 1 लाख 80 हजार रुपये की मांग रख दी। इस मांग को पूरा करने के लिए वह दिल्ली आ गई और किडनी बेचना चाहती थी। आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने बताया कि लड़की की उम्र कम थी। उसकी काउंसिलिंग की गई है, जिससे कि वह गलत और सही की पहचान कर सके। आयोग ने परिजनों के पास सौंप दिया है।
Published on:
18 Oct 2017 06:56 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
