18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में खोई गीता की हो चुकी है शादी, एक बेटा भी है

पिछले करीब 12 साल से पाकिस्तान में रह रही मूक-बधिर गीता की अपने वतन लौटने की उलटी गिनती शुरू हो गई है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Oct 17, 2015

Indian girl Geeta-1

Indian girl Geeta-1

सहरसा। पिछले करीब 12
साल से पाकिस्तान में रह रही मूक-बधिर गीता की अपने वतन लौटने की उलटी गिनती शुरू
हो गई है। सहरसा के गांव कबीरा धाप में उसके परिवार में जश्न का माहौल है। वहां के
गांव के लोगों ने बताया कि गीता की शादी हो चुकी थी और उसका एक बेटा भी है और वे
सभी उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गांव वालो ने बताया कि गीता शांति देवी और
जनार्दन उर्फ जयनंदन महतो की बेटी है। जनार्दन पंजाब में देहाड़ी पर मजदूरी करते
थे।

गीता जालंधर के पास करतारपुरा से लापता हुई थी, जहां वह बैसाखी का मेला
देखने गई थी। गांव वालों ने बताया कि महतो ने गीता की शादी उसी गांव के उमेश महतो
से की थी। इस शादी से उसे एक बेटा भी हुआ। संतोष अब 12 साल का हो चुका है। गीता के
भाई जैनंदन और बलराम ने बहन को अपने लोगों से मिलाने का काम करने के लिए शुक्रिया
अदा किया। इतने साल तक गीता की देखभाल करने के लिए उन्होंने पाकिस्तान की ईदी
फाउंडेशन को भी तहे दिल से शुक्रिया कहा।

ये भी पढ़ें

image