कर्मचारी संगठनों ने इस आदेश का विरोध करते हुए कहा है कि सरकार ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए किसी के साथ जबरदस्ती नहीं कर सकती। इस आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार कम से कम कैश और डिजीटल इकोनोमी पर जोर दे रही है। इसके तहत आम लोगों और सरकारी अधिकारियों को अपने स्मार्टफोन्स पर एसबीआई बड्डी, यूएसएसडी और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम जैसे बैंक एप्प इस्तेमाल करने होंगे।