17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवा: शाकाहारी से मांसाहारी बनी गायें, खा रही हैं मछली और चिकन

गोवा में गायों को पसंद आ रहा है मांसाहारी खाना गायें चाव से खा रही हैं मछली और चिकन गोवा सरकार गायों का कराएगी इलाज

2 min read
Google source verification
cowseattrashgoaindia_1.jpg

नई दिल्ली। गोवा से गायों को लेकर हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है। यहां की गायें शाकाहारी से मांसाहारी बन गई हैं। गोवा की गायों को मांसाहारी खाना खुब पसंद आ रहा है। वे मछली और चिकन भी खा रही हैं। गायों की खाने की आदत को लेकर किए गए एक जांच में ये तथ्य सामने आया है, जिससे सभी हैरान हैं।

यह भी पढ़ें-तुर्की यात्रा पर जाने वाले भारतीयों को सरकार ने जारी की एडवाइजरी, सावधानी बरतने की सलाह

गोवा में 76 आवारा गायों के झुंड पर एक अध्ययन किया गया। इस अध्ययन में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में सामने आया कि इंसानों की तरह गाय भी मौजूदा भोजन की तरह अपनी आदतों में बदलाल करती हैं। दरअसल, जिन गायों पर ये अध्ययन किया गया वे सभी आवारा पशु थीं। सभी गायों को गोवा के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल कैलंगुट ले जाया गया। यहां गायों को खाने के लिए चिकन स्क्रैप, बासी तली हुई मछली और अन्य जानवरों का मांस आसानी से मिल गए, जिसे उन्होंने आसानी से खाया।

गोवा के मंत्री माइकल लोबो के मुताबिक, गायों ने माहौल के हिसाब से खाने की नई आदतों को विकसित कर लिया है। बता दें कि अध्ययन के लिए इन गायों को गोवा में एक मान्यता प्राप्त गौशाला में भी रखा गया। लेकिन वहां उन्होंने अन्य गायों को दिए जाने वाले सामान्य आहार को खाने से मना कर दिया। बाद में गौशाला प्रबंधकों को पता चला कि इन गायों को मांस खाना ज्यादा पसंद है।

वहीं, गोवा सरकार एक बार फिर गायों को शाकाहारी बनाने में जुट गई है। इसके लिए गोवा सरकार ने विशेषज्ञों की मदद ली है। सरकार यह पता लगा रही है कि गाय क्या खा रही है, इसके लिए सरकार ने रात में पहरा देने का फैसला किया। इस दौरान लोगों ने बछड़ों को जीवित मुर्गियों को खाते हुए पकड़ा। जिसके बाद सरकार अब गायों का इलाज कराने के बारे में सोच रही है।