
Good News amid fast Coronavirus cases in India, Record 70,000 recovered in single day
नई दिल्ली। देश में रोजाना तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के नए मामलों ने एक तरफ जहां लोगों के बीच खौफ पैदा कर दिया है, वहीं कई अच्छी खबरें भी सामने आ रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के भीतर अब तक के सर्वाधिक यानी रिकॉर्ड कोरोना वायरस मरीज ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट एक ही दिन में रिकॉर्ड 70,000 से अधिक मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ ही सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंच गया है। मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "5 सितंबर को कोरोना वायरस के 70,072 मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक की सबसे अधिक एकदिवसीय रिकवरी दर्ज की गई है और वर्तमान में रिकवरी रेट ( corona patients recovery rate ) बढ़कर अब 77.23 प्रतिशत पहुंच गया है। इसके चलते अब कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों की दर भी घटकर 1.73 प्रतिशत के नए निम्न स्तर पर पहुंच गई है।"
मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रोजोना बढ़ते ठीक होते मरीजों की संख्या वाले एक ग्राफ के मुताबिक, 24 अगस्त को देश में एक ही दिन में 57,469 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुए थे, जबकि 1 सितंबर को इनकी संख्या 65,081 हो गई और 3 सितंबर को यह बढ़कर 68,584 पर पहुंच गई।
मंत्रालय ने आगे कहा, "COVID-19 से ठीक होने वाले मरीजों की मई में जहां तादाद 50,000 थी, सितंबर में यह बेहद तेजी से बढ़ते हुए 30 लाख से अधिक हो गई। अब देश में कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 31 लाख पार कर गई है और यह फिलहाल 31,07,223 है।" बयान में आगे कहा गया, "कुल ठीक हुए मरीजों में पांच राज्यों ने 60 प्रतिशत का योगदान दिया है। महाराष्ट्र में अधिकतम 21 प्रतिशत कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद तमिलनाडु 12.63 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश 11.91 प्रतिशत, कर्नाटक 8.82 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश द्वारा 6.14 प्रतिशत का योगदान है।"
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत में एक तरफ तो एक्टिव केस का आंकड़ा 8,46,395 पर पहुंच गया है, जबकि दूसरी तरफ एक्टिव केस से 22.6 लाख कोरोना वायरस मरीजों की रिकवरी दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा, "वर्तमान में देश में कुल पॉजिटिव केस में एक्टिव केस का आंकड़ा केवल 21.04 प्रतिशत है। अब तक कुल मामलों में से 75 प्रतिशत से अधिक ठीक हो चुके हैं।"
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक शनिवार को भारत में कोरोना वायरस के अब तक के एक दिन में सर्वाधिक 86,432 नए मामले सामने आए, जिसके चलते देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 40 लाख का आंकड़ा पार कर गई। बीते 24 घंटों में कोरोना से 1,089 लोगों मौतों के साथ अब तक देश में कुल 69,561 लोग अपनी जान ( Coronavirus Deaths ) गवां चुके हैं। फिलहाल देश में कुल केस की संख्या 40,23,179 है, जिनमें एक्टिव केस 8,46,395 और ठीक-डिस्चार्ज-माइग्रेट हुए मरीजों की संख्या 31,07,223 है।
Updated on:
06 Sept 2020 01:43 pm
Published on:
06 Sept 2020 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
