
Good news: DGCA gives big relief to air travelers, now domestic travel will be cheaper
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण कई महीनों से हवाई सेवा बंद थी, लेकिन अब जैसे-जैसे हालात सामान्य हो रहे हैं, वैसे-वैसे हवाई सेवा को शुरू किया जा रहा है। घरेलू उड़ानों से लेकर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शुरू किया गया है।
कोरोना काल में हवाई सेवा फिर से शुरू होने के बाद यात्रियों को पहले के मुकाबले कुछ अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है, क्योंकि विमान सेवा कंपनियां नुकसान की भरपाई के लिए अपने किराए में बढ़ोतरी की है, लेकिन अब हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( DGCA ) ने हवाई यात्रा करने वालों को एक बड़ी राहत दी है।
डीजीसीए ने एक परिपत्र जारी करते हुए घरेलू यात्रा करने वालों को बड़ी राहत दी है। DGCA ने घरेलू उड़ान संचालकों को अब ऐसे यात्रियों को टिकट की कीमत में रियायत देने की अनुमति दी है, जो बिना बैगेज या केवल केबिन बैगेज के साथ यात्रा करते हैं। डीजीसीए के नए दिशानिर्देशों के अनुसार, बिना किसी चेक-इन बैग के देश के भीतर यात्रा करना जल्द ही सस्ता हो जाएगा।
ऐसे यात्री उठा पाएंगे लाभ
DGCA के मुताबिक, घरेलू यात्रा के दौरान अब यदि कोई यात्री सिर्फ केबिन बैग (जिसका वजन अधिकतम सात किलोग्राम हो) लेकर यात्रा करेंगे, उन्हें किराए में छूट दी जाएगी। मौजूदा समय में यात्री कैबिन बैगेज के साथ 15 किलोग्राम का चेक-इन बैगेज ले जा सकता है। इससे अधिक वजन का सामान ले जाने पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है।
डीजीसीए की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि यह फैसला फीडबैक के आधार लिया गया है। फीड़बैक से ये पता चला कि यात्रा के दौरान कईं बार एयरलाइंस की ओर से जो सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं, वास्तव में यात्रियों को कईं बार उनमें से कुछ सेवाओं की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में अब सरकार की ओर से यह तय किया गया है कि यात्रियों की जरूरतों के हिसाब से इन सेवाओं को अलग किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों को विकल्प चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा कि वह उस सुविधा को लेना चाहते हैं या नहीं। यात्री द्वारा चुने गिए विकल्प के अनुरूप ही किराया लिया जाएगा।
Updated on:
26 Feb 2021 07:08 pm
Published on:
26 Feb 2021 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
