8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: होली से पहले UP, बिहार, बंगाल और राजस्‍थान के लिए चलेंगी कई नई ट्रेनें

HIGHLIGHTS असम के यात्रियों के लिए रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है। अब डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (02503/02504) सप्ताह में पांच दिन चलेगी। यह ट्रेन 16 फरवरी से डिब्रूगढ़ से प्रत्येक रविवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी, जबकि 19 फरवरी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी।

3 min read
Google source verification
rajdhani_express.jpg

Good news for railway passengers: Before Holi, many new trains will run for UP, Bihar, Bengal and Rajasthan

नई दिल्ली। कोरोना संकट के कारण ठप पड़ चुकी रेल व्यवस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। अब भारतीय रेलवे ने होली से पहले कुछ नई ट्रेनों को चलाने की कावयद शुरू कर दी है, ताकि यात्रियों को अपने-अपने घर जाने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम और राजस्‍थान जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से ये कवायद की जा रही है, क्योंकि इन राज्यों के अधिक से अधिक लोग अन्य दूसरे राज्यों में काम व नौकरी करते हैं।

रेल कर्मचारियों के ट्रैवलिंग और ओवरटाइम अलाउंस में 50 प्रतिशत हो सकती है कटौती, जानिए क्या है कारण

रेल यात्रियों के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि कोरोना के इस संकट में कई ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है तो बाकी अन्य का होली से पहले शुरू हो जाएगी।

16 फरवरी से डिब्रूगढ़ राजधानी सप्‍ताह में पांच दिन चलेगी

असम के यात्रियों के लिए रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है। अब डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (02503/02504) सप्ताह में पांच दिन चलेगी। अभी यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हर मंगलवार को पूर्वाह्न 11.25 बजे रवाना होती है और तीसरे दिन सुबह साढ़े पांच बजे डिब्रूगढ़ पहुंचती है। जबकि, डिब्रूगढ़ से हर गुरुवार को शाम 7.55 बजे चलकर तीसरे दिन दोपहर 1.38 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है। यानी कि सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलती है।

किसान आंदोलन के चलते छूट गई आपकी ट्रेन तो ना घबराएं, Indian Railways ने किया बड़ा ऐलान

अब नई व्यवस्था के तहत 16 फरवरी से असम राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन चलेगी। 16 फरवरी से डिब्रूगढ़ से प्रत्येक रविवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी, जबकि 19 फरवरी से यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी।

इसके टाइम टेबल और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में अब सप्ताह में पांच दिन से चलने से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम के यात्रियों को काफी लाभ होगा।

होली से पहले जानिए नई ट्रेनों की लिस्‍ट

- 2 फरवरी से हावड़ा-गया स्पेशल (वाया साहिबगंज) ट्रेन ( ट्रेन नंबर 03023 ) शाम 19.50 (7:50 रात) बजे से चलनी शुरू हो गई है। यह ट्रेन हर दिन चलेगी। जबकि गया से हावड़ा के लिए चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन (03024) वाया साहिबगंज 3 फरवरी से रोजाना दोपहर 12.20 बजे चलेगी।

- 2 फरवरी से सिउड़ी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन ( ट्रेन नंबर 03002 ) शुरू हो गई है, जो हर दिन दोपहर 13.40 बजे से चलेगी।

- 2 फरवरी से आसनसोल-हल्दिया स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 03502) सप्ताह में 6 दिन (रविवार को छोड़कर) चलेगी। जबकि हल्दिया-आसनसोल स्पेशल (ट्रेन का नंबर 03501) दोपहर 1 बजे से चलेगी।

- 2 फरवरी से हर दिन 4.05 बजे शाम दानापुर से बिहार के दानापुर-भागलपुर स्‍टेशन ट्रेन ( ट्रेन नंबर 03402 ) चलेगी।

रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली फेस्टिवल स्पेशल गाडिय़ों की अवधि फरवरी तक बढ़ी, रेलवे के फैसले से यात्रियों के चेहरे खिले

- 2 फरवरी से हर दिन 2.05 बजे बिहार के भागलपुर स्टेशन से भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 03419 ) चलेगी। जबकि बिहार के मुजफ्फरपुर-भागलपुर ( ट्रेन नंबर 03420 ) स्‍टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन 2 फरवरी से प्रतिदिन 23.07 बजे यह चलेगी।

- 4 फरवरी से हर गुरुवार को कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन ( ट्रेन नबंर 02315 ) दोपहर 1.10 बजे से चलेगी, जबकि राजस्‍थान उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन ( ट्रेन नंबर 02316 ) 8 फरवरी से हर सोमवार को रात 12.45 बजे चलेगी।

- 6 फरवरी से हर शनिवार को कोलकाता- सीतामढ़ी (बिहार) स्पेशल ट्रेन ( ट्रेन नंबर 03165 ) कोलकाता से 22.45 बजे चलेगी। जबकि 7 फरवरी से सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन ( ट्रेन नंबर 03166) हर रविवार को रात 10.55 बजे सीतामढ़ी से चलेगी।

- 7 फरवरी से आसनसोल-सीएसटी ( ट्रेन नंबर 02361 ) मुंबई स्पेशल ट्रेन हर रविवार को आसनसोल से रात को 7.45 बजे चलेगी, जबकि 10 फरवरी से सीएसटी मुंबई-आसनसोल ( ट्रेन नंबर 02362 ) स्पेशल हर बुधवार को सुबह 11.05 बजे चलेगी।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग